छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर : 13 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान मोर्चा ने दिया धरना

By

Published : Feb 28, 2020, 9:15 PM IST

रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने आज 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.

Chhattisgarh United Kisan Morcha strike
एक दिवसीय धरना

रायपुर : राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने धान खरीदी के साथ अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. किसान मोर्चा ने मांग की है कि, 'सरकार किसानों के अनाज का समर्थन मूल्य घोषित करे और ओलावृष्टि से नष्ट फसल का उचित मुआवजा दे'.

छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा का धरना प्रर्दशन

सरकार को चेतावनी देते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, 'अगर मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार नहीं करती है तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा'.

मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

धरना प्रदर्शन के बाद छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

ये हैं संयुक्त किसान मोर्चा की मांगें

  • समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिया जाए.
  • सिरपुर तुमगांव क्षेत्र में हाथियों के आतंक से पीड़ित किसानों को मुआवजा दिया जाए.
  • सुतियापाट सोरगा बांध से लोहारा विकासखंड के किसानों को खेती के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए.
  • सौदा पत्रक रद्द कराने धान गेहूं, दलहन, तिलहन और सब्जियों का समर्थन मूल्य घोषित किया जाए.
  • किसानों को ओलावृष्टि-बारिश से नष्ट हुई फसल का मुआवजा किसानों को देने की मांग उठाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details