रायपुर : गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली के राजपथ पर एक बार फिर छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला और संस्कृति के रंग बिखरेंगे. गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाले मुख्य समारोह के लिए राज्य की झांकी को रक्षा मंत्रालय की एक्सपर्ट कमेटी ने मंजूरी दे दी है.
छत्तीसगढ़ के 'पारंपरिक शिल्प और आभूषणों' की विषयवस्तु पर आधारित झांकी को 5 राउंड की कठिन चयन प्रक्रिया के बाद अंतिम स्वीकृति मिली है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुशी जाहिर करते हुए राज्य की जनता को बधाई दी. उन्होंने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ की संस्कृति और अनूठी पहचान को देश-विदेश के दर्शकों तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा'.
माड़िया नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा
बता दें, कि पिछले साल छत्तीसगढ़ की झांकी को राजपथ पर मुख्य समारोह में भाग लेने का अवसर नहीं मिला था. झांकी के साथ बस्तर के 25 आदिवासी नृतकों का एक दल भी होगा. ये दल राजपथ पर झांकी के साथ माड़िया नृत्य प्रस्तुत करेगा.