छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Price Today: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल, सोना चांदी, मंडी रेट

gold rate in Raipur छत्तीसगढ़ में सोना चांदी आज सस्ता हुआ है. सोना 300 से 320 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. चांदी का रेट 600 रुपये कम हुआ है. पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़े हैं. सब्जियों के दाम की बात करें तो भिंडी 60 रुपये किलो है. गर्मी बढ़ने के कारण नींबू के दाम भी बढ़े हैं. Chhattisgarh market rate

chhattisgarh price today
छत्तीसगढ़ पेट्रोल डीजल रेट

By

Published : Apr 4, 2023, 9:36 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में सोना के दाम में आज गिरावट दर्ज की गई है. 24 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड सस्ता हुआ है. 24 कैरेट गोल्ड आज प्रति 10 ग्राम 58410 रुपये है. सोमवार को इसका रेट 58730 रुपये था. यानि आज 24 कैरेट गोल्ड 320 रुपये सस्ता हुआ है. 22 कैरेट गोल्ड रेट 55630 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कल इसका रेट 55930 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 300 रुपये सस्ता हुआ है. चांदी का रेट भी आज सस्ता हुआ है. 1 किलो चांदी आज 77100 रुपये है. सोमवार को चांदी के दाम 77700 रुपये थे. प्रति किलो चांदी 600 रुपये सस्ता हुआ है.

छत्तीसगढ़ पेट्रोल डीजल रेट:छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार स्थिर बने हुए हैं. रायपुर में पेट्रोल रेट 102 रुपए 44 पैसे है. दुर्ग में 1 लीटर पेट्रोल 102 रुपये 69 पैसे है. अंबिकापुर में 103 रुपये 58 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल है. जगदलपुर में 105 रुपये 21 पैसे का एक लीटर पेट्रोल मिल रहा है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल सबसे महंगा है. यहां एक लीटर पेट्रोल 106 रुपये है. बीजापुर में पेट्रोल पूरे प्रदेश में सस्ता है.1 लीटर पेट्रोल 101 रुपये 70 पैसे मिल रहा है. दंतेवाड़ा में पेट्रोल के साथ डीजल का रेट भी सबसे ज्यादा है. एक लीटर डीजल 98 रुपये 94 पैसे है. सबसे सस्ता डीजल बीजापुर में 87 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर है.

Crude Oil: OPEC ने उत्पादन घटाने का लिया फैसला, तेल की महंगाई से जेब होगी और ढीली!

एलपीजी रेट छत्तीसगढ़:छत्तीसगढ़ में घरेलू गैस सिलेंडर का रेट भी पिछले कुछ दिनों से स्थिर है. घरेलु गैस सिलेंडर के दाम 1 मार्च को बढ़े थे. तब से रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. शनिवार को मेट्रो सिटी में कमर्शियल गैस रेट के दाम कम किए गए थे. प्रति सिलेंडर लगभग 100 रुपये सस्ता हुआ था. अंबिकापुर में घरेलु गैस सिलेंडर के दाम प्रति सिलेंडर 1191 रुपये है. दंतेवाड़ा, धमतरी में भी गैस का रेट 1191 प्रति सिलेंडर है. रायपुर और दुर्ग में 1174 रुपये प्रति सिलेंडर है. बीजापुर में एलपीजी के दाम प्रदेश में सबसे कम है. यहां घरेलु गैस प्रति सिलेंडर 604 रुपये 50 पैसे हैं. बिलासपुर में एलपीजी प्रति सिलेंडर का रेट 994 रुपये है.

रायपुर मंडी भाव:छत्तीसगढ़ में सब्जियों के दाम भी पिछले कुछ दिनों से बढ़े नहीं है. आलू 10 रुपये किलो है. प्याज 14 रुपये किलो मिल रहा है. टमाटर 10 रुपये किलो है. बैंगन 20 रुपये किलो है. करेला 30 रुपये किलो है. पत्ता गोभी 10 रुपये किलो है. लौकी 10 रुपये किलो है. फूल गोभी और गांठ गोभी 20 रुपये किलो है. अदरक और हरी मिर्च 80 रुपये किलो है. लहसुन 80 रुपये है. धनिया पत्ती 60 रुपये किलो है. भिंडी 60 रुपये किलो है. कटहल 40 रुपये का एक किलो है. गर्मी बढ़ने के कारण नींबू की डिमांड ज्यादा हो गई है. 1 नींबू 5 रुपये का मिल रहा है. कच्चा आम 30 रुपये किलो है.

फलों का रेट भी स्थिर है. केला 60 रुपये दर्जन है. सेव 100 रुपये किलो है. अनार 140 रुपये किलो है. संतरा 60 रुपये दर्जन है. मौसंबी 80 रुपये. अंगूर 80 रुपये है. चीकू 80 रुपये किलो है. खरबूजा 30 रुपये किलो, तरबूज 20 रुपये किलो है. पका आम 100 रुपये किलो है. पपीता 20 रुपये किलो मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details