रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रदेश के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी सौगात मिली है. भूपेश सरकार ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश के साथ प्रदेश के सभी कर्मचारियों को 9 प्रतिशत डीए देने का एलान किया है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान मेनीफेस्टों में ये वादा किया था.
खाकी को तोहफा: छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीकली ऑफ
भूपेश सरकार ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश के साथ प्रदेश के सभी कर्मचारियों को 9 प्रतिशत डीए देने का एलान किया है. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान मेनीफेस्टों में ये वादा किया था.
सरकार के मुताबिक प्रदेश के सभी कर्मचारियों को एक मार्च से बढ़े हुए डीए का लाभ मिलेगा. कर्मचारियों को पहले 5 प्रतिशत डीए मिलता था, जिसे भूपेश सरकार ने बढ़ाकर 9 फीसदी करने का फैसला लिया है. कर्मचारियों को मार्च के वेतन के साथ बढ़ा हुआ डीए का लाभ मिलेगा.
इसके अलावा भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के सभी पुलिसकर्मियों को साप्ताहित अवकाश देने की भी घोषणा की है. सभी पुलिसकर्मियों को इसका लाभ मिलेगा. इससे पहले कुछ जिलों के पुलिसकर्मियों को उनके जन्मदिन पर अवकाश दी जाती थी. जिसके बाद अब सरकार ने एक दिन साप्ताहिक छुट्टी देने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले के पुलिसकर्मी खुश हैं. वहीं फैसले के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि, ये फैसला पिछली सरकार में ही हो जाना चाहिए था. ये समझ से परे है कि, पहले की सरकारों ने पुलिसकर्मियों को सप्ताहिक छुट्टी क्यों नहीं दी.