Chhattisgarh Jogi Congress Candidates list: जोगी कांग्रेस की नौवीं और दसवीं सूची जारी, सीएम भूपेश के खिलाफ इस नेता को उतारा, देखिए पूरी लिस्ट
Chhattisgarh Jogi Congress Candidates list छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जोगी कांग्रेस (जेसीसीजे) ने नौवीं और दसवीं सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 07 नए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. साथ ही दो सीटों से अपने प्रत्याशी बदला है. जेसीसीजे ने अब तक कुल 78 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. CG Election 2023
रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपने प्रत्याशियों की नौवीं और दसवीं लिस्ट जारी कर दी है. जेसीसीजे की नौवीं और दसवीं लिस्ट में कुल 13 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है. जेसीसीजे ने 2 सीटों से अपने प्रत्याशी बदल दिया है. इससे पहले 28 अक्टूबर की रात जोगी कांग्रेस ने अपनी आंठवीं सूची जारी की थी, जिसमें केवल 02 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे. अब तक जोगी कांग्रेस की 10 सूची में 78 उम्मीदवारों का ऐलान किया जा चुका है.
जोगी कांग्रेस की नौवीं लिस्ट में घोषित प्रत्याशी:
कोरबा - रज्जाक अली
कटघोरा - संपूरण दास कुलदीप
खल्लारी - रेख राम बाघ
बेमेतरा - बहल सिंह वर्मा
डौंडीलोहारा - गिरवर सिंह ठाकुर (हमर राज पार्टी)
बिंद्रानवागढ़ - टीकम नागवंशी (गोंगपा)
जोगी कांग्रेस की दसवीं लिस्ट में घोषित प्रत्याशी:
बैकुंठपुर - दुर्गेश साहू
कुनकुेरी - चाल्स इक्का
सक्ती - राजकुमार पटेल
बिलाईगढ़ - ब्रम्हानंद मारकंडे
रायपुर उत्तर - मंशु निहाल
पाटन - शीतकरण महिलवार
नवागढ़ - शेष नारायण कुर्रे
जोगी कांग्रेस ने इन सीटों पर बदले प्रत्याशी:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने भटगांव और दुर्ग शहर से अपने प्रत्याशी बदल दिये हैं. जेसीसीजे ने भटगांव विधानसभा सीट से समय लाल पाटिल और दुर्ग शहर विधानसभा सीट से संजय दुबे (पप्पू) को टिकट दिया है. इससे पहले जेसीसीजे ने भटगांव विधानसभा सीट से सुनील गुप्ता और दुर्ग शहर विधानसभा सीट से ऋषि टंडन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
02 सीट पर गोंगपा और हमर राज पार्टी को समर्थन:जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने 02 विधानसभा सीटों पर गोडवाना गणतंत्र पार्टी और हमर राज पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन दिया है. इन दोनों सीटों में बिंद्रानवागढ़ सीट से गोडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी टीकम नागवंशी को समर्थन दिया है. वहीं डौंडीलोहारा सीट से हमर राज पार्टी के गिरवर सिंह ठाकुर को अपना समर्थन दिया है.
जोगी कांग्रेस (जेसीसीजे) ने अब तक कुल 71 उम्मीदवारों की घोषणा की है:
जोगी कांग्रेस की पहली सूची में 16 उम्मीदवारों की घोषणा हुई.
जेसीसीजे ने दूसरी सूची में 11 प्रत्याशियों का ऐलान किया.
जोगी कांग्रेस की तीसरी सूची में 05 उम्मीदवारों का ऐलान हुआ.
जोगी कांग्रेस की चौथी सूची में केवल 01 प्रत्याशी घोषित हुआ.
जेसीसीजे की पांचवी सूची में कुल 27 उम्मीदवारों की घोषणा हुई.
जेसीसीजे की छठवीं सूची में केवल 01 उम्मीदवार की घोषणा हुई.
जोगी कांग्रेस की सातवीं सूची में 08 उम्मीदवारों की घोषणा हुई.
जेसीसीजे की आठवीं सूची में केवल 02 उम्मीदवारों की घोषणा हुई है.
जोगी कांग्रेस की नौवीं सूची में 06 उम्मीदवारों की घोषणा हुई.
जेसीसीजे की दसवीं सूची में 07 नए उम्मीदवारों की घोषणा हुई है.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं. वहीं जेसीसीजे ने भी 90 सीटों में से 78 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. अब केवल 12 उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी है. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक इन 12 प्रत्याशियों की घोषणा जल्द हो जाएगा.