छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर में आई कमी

By

Published : Feb 24, 2022, 11:28 PM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई (Corona infection rate decreased in Chhattisgarh) है. विस्तृत जानकारी के लिए पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

corona infection in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण

रायपुर:प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होती जा रही (Corona infection rate decreased in Chhattisgarh) है. अब तक 47 ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज प्रदेश में मिले हैं. रायपुर में आज सबसे ज्यादा 53 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 16, बिलासपुर में 15 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2061 हो गई है. आज 25 हजार 671 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 233 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 0.91फीसद है. आज 1 की मौत कोरोना से हुई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज शत प्रतिशत हो चुका है.अब तक प्रदेश में हुए वैक्सीनेशन के आंकड़ों की बात करें तो 3 करोड़ 75 लाख 41 हजार 637 डोज लगाए जा चुके है. जिसमें वैक्सीन का फर्स्ट डोज लगाने वालों की संख्या 100 फीसद हो गई है. 77 फीसद यानी कि 1 करोड़ 57 लाख 30 हजार 497 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जा चुका है.

यह भी पढ़ें:रायपुर में मौत का लाइव वीडियो: शराब की बोतल ला रहा युवक साइकिल से गिरा, टूटकर बोतल पेट में घुसी, हुई मौत

बच्चों के वैक्सीनेशन का स्टेटस

जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. बच्चे भी वैक्सीनेशन को लेकर एक्साइटेड दिख रहे हैं. 66 फीसदी यानी कि 10 लाख 89 हजार 366 बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details