छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Corona Update: मंगलवार को मिले 186 संक्रमित मरीज, पॉजिटिविटी रेट 2% से कम

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. मंगलवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 1.30 फीसदी है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 851 हो गई है. वहीं किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है.

Chhattisgarh Corona Update
Chhattisgarh Corona Update

By

Published : Jun 29, 2022, 11:18 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 14 हजार 360 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 186 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 851 हो गई है. वहीं किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. प्रदेश में आज सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज की संख्या 47 दुर्ग में है. इसके अलावा बिलासपुर में 21 और रायपुर में 46 एक्टिव मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें:जाने क्यों छत्तीसगढ़ में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर?

पिछले दिनों के बढ़ते संक्रमण के आंकड़े

डेट संक्रमित मरीज पॉजिटिविटी दर कोरोना टेस्ट
16 जून 75 1.12% 6,725
17 जून 78 1.07% 7,320
18 जून 94 1.48% 6,372
19 जून 46 2.05% 6,372
20 जून 69 0.92% 3,944
21 जून 88 2.23% 3,944
22 जून 131 1.39% 9,394
23 जून 114 1.16% 9,864
24 जून 82 1.07% 7,654
25 जून 92 0.86% 10,740
26 जून 98 2.17% 4,508
27 जून 125 1.22% 10,268
28 जून 186 1.30% 14,360


प्रदेश में चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को आदेश जारी किया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य के हवाई अड्डे और बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट के लिए टीम तैनात करने के आदेश दिए हैं. छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने सोमवार को ये आदेश जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details