छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्वेच्छा से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी

By

Published : Apr 23, 2021, 7:41 AM IST

Updated : Apr 23, 2021, 3:34 PM IST

chhattisgarh-corona-and-lock-down-updates-on-23-april
छत्तीसगढ़ में कोरोना

15:29 April 23

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया है.  उन्होंने जवाहर लाल नेहरु स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के कोविड टीकाकरण केंद्र में यह डोज लिया. इस मौके पर अनुसुइया उइके ने सभी लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की.  राज्यपाल अनुसुइया उइके का कहना है कि वैक्सीन से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी. जिससे कोरोना को हराया जा सकता है. 

13:18 April 23

मुख्यमंत्री राहत कोष में एक माह का वेतन देने संबंधी दिशा-निर्देश जारी

रायपुर: मुख्यमंत्री राहत कोष में अधिकारियों -कर्मचारियों के वेतन से एक दिन की राशि कटौती के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए है. कोविड-19 से प्रभावित प्रदेश के जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से योगदान के लिए वित्त विभाग ने दिशा -निर्देश जारी किए है. चालू माह अप्रैल के वेतन के लिए ये निर्देश जारी किए गए है. 

12:22 April 23

कोरोना संकट पर सुप्रीम कोर्ट 27 अप्रैल को करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने देश में कोविड-19 से संबंधित स्थिति को गुरुवार को राष्ट्रीय आपातकाल करार दिया. हजारों टन ऑक्सीजन के उत्पादन तथा रोगियों के लिए इसकी निशुल्क आपूर्ति जैसे आधार पर तमिलनाडु में स्टरलाइट कॉपर संयंत्र को खोलने के वेदांता समूह के आग्रह पर सुनवाई को सहमत हो गया, जिस पर आज सुनवाई हुई. CJI ने कहा कि इस मामले को मंगलवार 27 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

12:16 April 23

केंद्र सरकार की दरों पर राज्यों को भी वैक्सीन मिले: CM भूपेश बघेल

पीएम के साथ सीएम भूपेश बघेल की वर्चुअल बैठक

रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के साथ चल रहे बैठक में वैक्सीन उपलब्धता की बात रखी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की दरों पर ही राज्यों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराए जाए. उन्होंने कहा कि 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू करना है लिहाजा वैक्सीन उपलब्धता की कार्ययोजना राज्यों को जल्द उपलब्ध कराए. 

12:11 April 23

छतीसगढ़ी के मशहूर कवि मीर अली मीर कोरोना से स्वस्थ होकर लौटे घर

मीर अली मीर कोरोना से स्वस्थ

रायपुर:छतीसगढ़ी के मशहूर कवि मीर अली मीर कोरोना संक्रमण से जंग जीत कर घर वापस आ गए हैं. कोरोना संक्रमण के बाद 13 अप्रैल से उनका इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था. 

11:05 April 23

सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की बैठक

10:42 April 23

देश में गुरुवार को 3 लाख 32 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3, 32, 730 नए मामले सामने आए. जिससे कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,62,63,695 हो गई है. 24 घंटे में 2,263 मौत हुई है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या 24,28,616 है. 

09:15 April 23

कोविड-19 से संबंधित स्थिति राष्ट्रीय आपातकाल: SC

सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने देश में कोविड-19 से संबंधित स्थिति को गुरुवार को राष्ट्रीय आपातकाल करार दिया. हजारों टन ऑक्सीजन के उत्पादन तथा रोगियों के लिए इसकी निशुल्क आपूर्ति जैसे आधार पर तमिलनाडु में स्टरलाइट कॉपर संयंत्र को खोलने के वेदांता समूह के आग्रह पर सुनवाई को सहमत हो गया, जिस पर आज सुनवाई होगी.

08:56 April 23

कांकेर: रिकार्ड तोड़ 24 घंटे में जिले में 500 संक्रमित, 3 की मौत

गुरुवार को कांकेर जिले में फिर से कोरोना विस्फोट हुआ. जिले में 500 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिले में अब तक चौबीस घंटे में मिले कोरोना संक्रमितों की यह सबसे बड़ी संख्या है. साथ ही कोरोना संक्रमण के चलते 3 लोगों की मौत भी हो गई है.

06:10 April 23

केंद्र सरकार की दरों पर राज्यों को भी वैक्सीन मिले: CM भूपेश बघेल

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 197 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 

गुरुवार को प्रदेश में 16,750 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 15,051 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,21,555 पहुंच गई है.

कोरोना पर पीएम मोदी का मंथन

पीएम मोदी आज कोरोना की ताजा लहर में सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी देश के अग्रणी ऑक्सीजन निर्माताओं सहित कुल तीन महत्वपूर्ण बैठकें कर महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेंगे.

नदीम-श्रवण फेम संगीतकार श्रवण राठौड़ का कोरोना से निधन हो गया. 

प्रमुख जिलों में कोरोना केस और मौतों के आंकड़े

जिला  तारीख केस मौत तारीख केस मौत तारीख केस मौत तारीख केस मौत तारीख केस मौत तारीख केस मौत
रायपुर 22 अप्रैल 65   21 अप्रैल 3081 67 20 अप्रैल  2225 76 19 अप्रैल 2378 68 18 अप्रैल 2524 67 17 अप्रैल 3603 73
दुर्ग 22 अप्रैल 13   21 अप्रैल 1659 16 20 अप्रैल  1679 9 19 अप्रैल 1761 8 18 अप्रैल 1281 4 17 अप्रैल 1887 19
राजनांदगांव 22 अप्रैल -   21 अप्रैल 885 - 20 अप्रैल  825 - 19 अप्रैल 609 6 18 अप्रैल 732 - 17 अप्रैल 911 -
बिलासपुर 22 अप्रैल 31   21 अप्रैल 1260 32 20 अप्रैल  1330 21 19 अप्रैल 721 29 18 अप्रैल 1217 24 17 अप्रैल 1306 18
रायगढ़ 22 अप्रैल 7   21 अप्रैल 855 9 20 अप्रैल  998 13 19 अप्रैल 958 - 18 अप्रैल 447 16 17 अप्रैल 718 -
बलौदाबाजार 22 अप्रैल 7   21 अप्रैल 625 3 20 अप्रैल 1036 2 19 अप्रैल 701 - 18  अप्रैल 552 - 17 अप्रैल 800 -
Last Updated : Apr 23, 2021, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details