रायपुर: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई कथित तौर पर गैंगरेप और हत्या की घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस राजधानी रायपुर में धरना प्रदर्शन करेगी. प्रदर्शन में पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे. कलेक्टर और राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे.
पढ़ें:नक्सल घटनाओं पर राज्यपाल ने जताई चिंता, गृहमंत्री को लिखा पत्र
ज्ञापन के जरिए योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की जाएगी. कांग्रेस की मांग है कि हाथरस के जिला और पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों पर 'एस्ट्रो सिटी एक्ट' के तहत कार्रवाई हो. साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले की सुनवाई हो. दोपहर 12:00 बजे कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन से राजभवन तक पदयात्रा निकाली जाएगी.
पढ़ें:कोरिया: 2005 से अटका है स्कूल निर्माण का काम, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
हाथरस में हुई इस घटना से पूरे देश में उबाल है. राहुल और प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. विपक्ष लगातार योगी सरकार को घेर रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले की जांच सीबीआई करे इसके लिए अनुशंसा की है. परिवार ने प्रशासन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. पूरे देश में इस घटना को विरोध हुआ है. तमाम राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने इसका विरोध किया है.