रायपुर :छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का जत्था तीन दिवसीय सेवाग्राम प्रशिक्षण के लिए रवाना हो गया है. पीसीसी अध्यक्ष, प्रभारी सचिव समेत 90 प्रतिनिधियों की रवानगी हुई. 40 सदस्य कार्यकारिणी और 36 जिला अध्यक्षों के साथ मोर्चा संगठन के अध्यक्ष भी रवाना हुए. प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव चंदन यादव, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और अन्य पदाधिकारी अगले 3 दिनों तक वर्धा सेवाग्राम में प्रशिक्षण लेंगे.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी वर्धा रवाना पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सीएम बघेल और सिंहदेव आज पीएम मोदी से करेंगे चर्चा
सेवाग्राम वर्धा में तीन दिवसीय गांधीवादी विचारों पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. 12 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण कार्यशाला में कांग्रेस पदाधिकारी शामिल होंगे. प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ प्रभारी सचिव चंदन यादव 3 दिनों तक प्रशिक्षण में शामिल रहेंगे.
सीएम भी होंगे शामिल
इस कार्यशाला में राहुल गांधी, वेणुगोपाल के साथ मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 जनवरी को सेवाग्राम प्रशिक्षण केंद्र जाएंगे. वहां वे अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ शामिल होंगे और प्रशिक्षण लेंगे. इसके अलावा कई बड़े नेता भी इस कार्यशाला में शामिल हो सकते हैं.