रायपुर:छत्तीसगढ़ का बजट इस बार 6 मार्च को पेश किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने बताया कि "1 मार्च से 24 मार्च तक सत्र होगा, जिसमें 14 बैठक होंगी. राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के अभिभाषण से सत्र शुरू होगा. पहली तारीख को द्वितीय मांग पेश किया जाएगा. 6 तारीख को बजट पेश होगा. होली की छुट्टी के बाद दोबारा सत्र होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे. विनियोग विधेयक पर भी चर्चा होगी."
अब तक आ चुके हैं 1730 प्रश्न:विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि "अब तक 1730 प्रश्न आ चुके हैं. तारांकित प्रश्न 889, अतारांकित प्रश्न 741 हैं. बजट पर 13 से 22 मार्च तक चर्चा होगी. विधानसभा एप के माध्यम से बजट की पूरी जानकारी मिलेगी. 57 ध्यानाकर्षण बिंदु, 23 शून्यकाल आए हैं. इस बार दर्शकदीर्घा पूरी तरह से खुलेगा और विधानसभा की कार्रवाई देखने के लिए मिलेगी."
बतौर वित्तमंत्री सीएम पांचवीं बार पेश करेंगे बजट: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बतौर वित्तमंत्री यह पांचवां और उनके इस कार्यकाल का यह अंतिम बजट होगा. इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए यह बजट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बजट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई ऐसे बड़े ऐलान कर सकते हैं.