छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Mar 13, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 11:51 AM IST

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Assembly Session छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र, सोहन पोटाई को दी गई श्रद्धांजलि

होली के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही आज से शुरू हो गई है. सदन में सबसे पहले लोकसभा के पूर्व सांसद सोहन पोटाई को श्रद्धांजलि दी गई.

Chhattisgarh Assembly session proceedings Today
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के आज की कार्यवाही शुरू होने के बाद सबसे पहले कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- " सोहन पोटाई के साथ हमने राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में बहुत काम किया. 9 मार्च को उनका निधन हुआ. ग्रामीण परिवेश से आते थे. भारतीय जनता पार्टी से 4 बार कांकेर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए. क्षेत्र के विकास के लिए पार्लियामेंट की सभी कमेटियों में जहां भी उनकी उपस्थिति रही वो हमेशा अपनी बात रखते थे. सबसे बड़ी बात ये है कि संपूर्ण बस्तर के विकास के लिए हमेशा वे चिंतित रहते थे. हमने ये देखा कि राजनीतिक रूप से जब वे सांसद नहीं रहे तो ट्राइबल क्षेत्र में बड़ी ताकत के रूप में ट्राइबल फोर्स का लीडरशिप किया. "

छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोहन पोटाई को श्रद्धांजलि: चौबे ने कहा ना सिर्फ बस्तर में बल्कि सरकार की विभिन्न कार्यक्रमों में भी वे लगातर बैठक करते रहे. राजनीति के अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी सोहन पोटाई काफी एक्टिव रहते थे. अपने समाज के उत्थान के लिए वे लगातार सक्रिए रहते थे. सोहन पोटाई का जाना बड़ी क्षति है. "

Politics on changes in Congress : क्या बदले जाएंगे मरकाम या दोबारा होगी ताजपोशी, सीएम के बयान के बाद हलचल तेज

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा " पिछले 9 मार्च को सोहन पोटाई जी का निधन हो गया. वे कांकेर विधानसभा से चार बार सांसद रहे. सोहन पोटाई 12, 13, 14, 15वीं लोकसभा के सदस्य रहे. वे लोकसभा के महत्वपूर्ण कमिटियों के मेंबर रहे. बस्तर में एक मुखर आवाज के रूप में जाने जाते थे. किसान पृष्ठभूमि के नेता थे. बस्तर के सुदूर गांव के रहने वाले थे. सदन हो या सड़क सोहन पोटाई वहां के आदिवासी भाइयों की पीड़ा को सदन में मुख्य रूप से रखते थे. "

Last Updated : Mar 13, 2023, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details