छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बढ़ते कोरोना की वजह पता करने रायपुर पहुंची केंद्र सरकार की टीम

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा करने के लिए केंद्र सरकार की 4 सदस्यीय टीम रायपुर पहुंची है.ये टीम कुछ दिन छत्तीसगढ़ में ही रहेगी और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में जाकर लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह के बारे में पता लगाएगी.

corona in chhattisgarh
कोरोना का कहर

By

Published : Apr 1, 2021, 7:25 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में हालत खराब है. छत्तीसगढ़ में रोजाना 3,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस मिल रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा के लिए केंद्र सरकार की 4 सदस्यों की टीम रायपुर पहुंची है.

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से आई 4 सदस्य टीम ने तेजी से बढ़ते आंकड़ों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी मांगी है. 4 सदस्यों की टीम ने सीएमएचओ मीरा बघेल से वैक्सीनेशन के आंकड़े की भी जानकारी मांगी है. ये टीम कुछ दिन छत्तीसगढ़ में ही रहेगी और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में जाकर लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह के बारे में पता लगाएगी.

रिकॉर्ड तोड़ रहा छत्तीसगढ़, मौत और नए मरीजों के मामले में फिर टॉप 3 में

कोरोना ने मचाया कोहराम

छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ नए संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे नंबर पर रहा. वहीं मौतों के मामले में छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर है. छत्तीसगढ़ में टॉप 5 संक्रमित जिलों में दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर और बेमेतरा हैं. हालात को देखते हुए राज्य के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details