छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : ऊंट की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप

पशु चिकित्सालय में इलाज के लिए पहुंचे एक ऊंट की मौत हो गई.

By

Published : Apr 9, 2019, 5:41 PM IST

ऊंठ की हुई मौत

रायपुर: पशु चिकित्सालय में इलाज के लिए पहुंचे एक ऊंट की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों ने समय पर इलाज नहीं किया, जिसकी वजह से ऊंट ने दम तोड़ दिया.
पीपल फॉर एनिमल्स की कस्तूरी लाल ने बताया कि ऊंट के मालिक ने काफी दिन पहले ऊंट को अवारा छोड़ दिया था. जिसकी जानकारी पीपल फॉर एनिमल्स के सदस्य को मिली, जिसके बाद सदस्य मौके पर पहुंची तो देखा ऊंट बीमार है और घायल अवस्था में है. इसके बाद संयुक्त संचालक चिकित्सा विभाग ने रायपुर से संपर्क किया.

ऊंठ की हुई मौत


रेस्कयू की टीम ने ऊंट को गाड़ी में छोड़ कर चले गए
इस मामले में पीपल फॉर एनिमल्स की सदस्य का कहना है कि, ऊंट को लगभग रात में 3 बजे अस्पताल लाया गया. जहां पर संयुक्त संचालक, चिकित्सा विभाग पंडरी की रेस्क्यू की टीम ऊंट को गाड़ी में छोड़ कर चले गए.

टाइम पर इलाज नहीं किए जाने से ऊंट की मौत
बाद में संयुक्त संचालक ने बताया कि डॉक्टर ऊंट को एडमिट करने के लिए तैयार नहीं थे. इसके बाद संयुक्त संचालक ने इलाज में असमर्थता जताए जाने के बाद उच्च अधिकारियों को भी इस घटना से अवगत कराया. लेकिन बावजूद इसके ऊंट को इलाज नहीं किया गया. इसके कारण गाड़ी में ऊंठ की मौत हो गई.

वहीं पशु प्रेमी नितिन सिंघवी ने इस मामले में लापरवाही की बात जताते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पशु चिकित्सा विभाग के ज्वाइन डायरेक्टर अंजना नायडू का कहना है कि, विभाग की ओर से कोई लापरवाही नहीं की गई है. साथ ही जैसे ही ऊंठ को उठाया गया, तो उसमें वजन होने के कारण उसे उतारा नहीं सकें. बाद में कुछ लोगों की मदद से ऊंठ को बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया की ऊंठ बीमार हालत में था और उसे लाते समय पर इलाज भी दिया गया था. लेकिन उसी की जान नहीं बचाई सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details