छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भीमा मंडावी की मौत की NIA जांच को लेकर गर्माई सियासत, कांग्रेस की आपत्ति पर बीजेपी का तंज

भाजपा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि, 'NIA जांच पर आपत्ति प्रदेश सरकार के प्रति संदेह पैदा करती है'

कांग्रेस की आपत्ति पर बीजेपी का तंज

By

Published : Jun 5, 2019, 5:59 PM IST

रायपुर :दंतेवाड़ा से बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत की NIA जांच पर एक बार फिर सियासत गरमा गई है. भाजपा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि, 'NIA जांच पर आपत्ति प्रदेश सरकार के प्रति संदेह पैदा करती है'.

NIA जांच पर आपत्ति

भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि, 'एनआईए जांच पर आपत्ति प्रदेश सरकार के प्रति संदेह पैदा करती है. घटना के वक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न्यायिक जांच और CBI जांच जैसे गंभीर कदम उठाए जाने की बात कही थी, लेकिन सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया. राज्य शासन ने भीमा मंडावी की हत्या से जुड़ी जांच की फाइल अब तक NIA को नहीं सौंपी हैं'.

दरअसल, विधायक भीमा मंडावी की मौत के बाद इस मामले को केंद्र ने अपने हाथों में लेकर NIA जांच के आदेश दिए हैं. इस फैसले से राज्य सरकार काफी नाराज है. इसका कारण राज्य सरकार से अनुमति लिए बिना ही जांच शुरू करना बताया जा रहा है. इससे अब केंद्र और राज्य के बीच सीधे टकराव के हालात बन गए हैं. इसके आलावा डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी इस फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए गृह मंत्रालय को चिट्ठी भेजी है. वहीं राज्य सरकार ने भी NIA जांच पर पुनर्विचार की मांग करते हुए एक तरह से केंद्रीय एजेंसी के प्रवेश पर आपत्ति दर्ज करा दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details