छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Priyanka Gandhi bastar visit: प्रियंका गांधी के दौरे पर विपक्ष ने महिला अपराध को बनाया मुद्दा !

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर बस्तर में सभा को संबोधित करेंगी. भरोसे का सम्मेलन के तहत वह बस्तर की महिलाओं से संवाद करेंगी. कांग्रेस इस सम्मेलन को महिलाओं की प्रगति से जोड़कर देख रही है. लेकिन विपक्ष ने महिला अपराध को मुद्दा बनाकर प्रियंका गांधी और कांग्रेस से कई सवाल पूछे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने यह पता करने की कोशिश की कि, किस पार्टी की सरकार में महिलाओं के खिलाफ प्रदेश में अपराध ज्यादा बढ़ा. कुल मिलाकार छत्तीसगढ़ में महिला सुरक्षा की स्थिति कैसी है. इसे लेकर महिलाओं की क्या स्थिति है.

Priyanka Gandhi bastar visit
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

By

Published : Apr 12, 2023, 10:31 PM IST

रायपुर: बीजेपी लगातार आरोप लगा रही है कि सूबे में बघेल सरकार के आने के बाद से महिलाओं की स्थिति बद से बद्तर हुई है. यहां महिला सुरक्षा में काफी कमी देखी गई है. महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं. इसी बहाने बीजेपी, प्रियंका गांधी से सवाल पूछ रही है और कांग्रेस को घेर रही है. जबकि महिला अपराध के बढ़ते मामलों की बातों को कांग्रेस सरकार नकार रही है.

बीजेपी ने किया प्रियंका गांधी के दौरे का विरोध: बीजेपी, छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध का मुद्दा उठाकर, बघेल सरकार पर लगातार हमला कर रही है. इसी आधार पर भाजपा, प्रियंका गांधी के दौरे का विरोध कर रही है. इस विरोध को लेकर रणनीति भी बनाई गई है. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने आरोप लगाया है कि "कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक महिला है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछना चाहिए कि, प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर उनकी सरकार ने क्या किया है. भाजपा महिला मोर्चा प्रियंका गांधी के दौरे का विरोध कर घेराव करेगा."

सीएम ने आरोपों का किया खंडन: वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के इन आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि "राज्य में जब से कांग्रेस की सरकार आई है. महिला अपराध के ग्राफ में कमी देखी गई है. राज्य में महिलाएं सुरक्षित हैं. यदि आप रमन सरकार के 4 साल के कार्यकार्य और कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को देखें तो स्पष्ठ हो जाएगा. किसके कार्यकाल में महिला अपराध के मामले ज्यादा देखने को मिले.

किसके कार्यकाल में कितने अपराध हुए दर्ज: छत्तीसगढ़ में महिला अपराध को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच बयानबाजी जारी है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है. चूंकि पिछले सरकार में डॉ रमन सिंह मुख्यमंत्री थे. उनका कार्यकाल 2013 से नवम्बर 2018 तक था. वहीं कांग्रेस दिसंबर 2018 से अब तक सत्ता पर जमी है. इनका कार्यकाल साल 2023 के अंत तक समाप्त होना है. ऐसे में ईटीवी भारत ने एनसीआरबी के आंकड़ो को खंगाला और जानने की कोशिश की, आखिर किसकी सरकार में ज्यादा महिला अपराध हुए हैं.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बढ़ते महिला अपराध का विरोध, भाजपा का प्रदर्शन

बीजेपी शासनकाल के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध का आंकड़ा, एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक

  1. साल 2015 में 1560 रेप के मामले हुए दर्ज
  2. साल 2016 में 1626 रेप केस हुए दर्ज
  3. साल 2017 में 1960 रेप के मामले हुए दर्ज
  4. साल 2018 में 2091 रेप केस हुए दर्ज

कांग्रेस सरकार के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़े, एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक

  1. साल 2019 में 1036 रेप केस थानों में हुए दर्ज
  2. 2020 में 1210 रेप के मामले आए सामने
  3. 2021 में 1093 रेप केस दर्ज किए गए
  4. 2022 की रिपोर्ट अभी नहीं आई है

भाजपा शासन के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़े, एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक

  1. साल 2015 में 5783 केस
  2. साल 2016 में 5947 केस
  3. साल 2017 में 7996 केस
  4. साल 2018 में 8587 केस

कांग्रेस सरकार के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध के आंकड़े, एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक

  1. साल 2019 में 7689 केस
  2. साल 2020 में 7385 केस
  3. साल 2021 में 7344 केस
  4. 2022 की रिपोर्ट नहीं आई है

ABOUT THE AUTHOR

...view details