छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Parshuram Jayanti: परशुराम की जयंती पर छत्तीसगढ़ के नेताओं ने लोगों की दी शुभकामनाएं

वैसाख महीने की तृतीया को भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम भगवान का अवतार हुआ था. परशुराम अपने पराक्रम के साथ अपने क्रोध के लिए भी जाने जाते हैं. छत्तीसगढ़ के नेताओं ने भगवान परशुराम जयंती की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.

Parshuram Jayanti
भगवान परशुराम की जयंती

By

Published : Apr 22, 2023, 3:29 PM IST

रायपुर:आज भगवान परशुराम की जयंती है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के नेताओं ने प्रदेशवासियों को परशुराम जयंती की बधाई दी है. सीएम भूपेश बघेल सहित पक्ष विपक्ष के नेताओं ने प्रदेशवासियों को परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी है. सीएम भूपेश बघेलने ट्वीट कर कहा "शस्त्र विद्या के गुरु, भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं. उन्हें पराक्रम के प्रतीक के साथ-साथ अन्याय के विरोध और मानवहित के लिए किये गए कार्यों के लिए भी जाना जाता है.

टीएस सिंहदेव ने भी परशुराम जयंती पर उन्हें याद किया और कहा कि "वीरता और न्याय के प्रतीक भगवान परशुराम जी को उनकी जयंती पर नमन और आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं."

Eid Mubarak रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने मनाई ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती की दी बधाई

छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने भी ट्वीट कर परशुराम को याद किया. उन्होंने कहा "महापराक्रमी योद्धा, शस्त्र व शास्त्र के ज्ञाता, समता और न्याय के प्रतीक श्री हरि विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. भगवान परशुराम की असीम कृपा पूरे विश्व पर बनी रहे यही प्रार्थना है."

Bhupesh Driving Tractor अक्ति तिहार पर ट्रैक्टर चलाते दिखे सीएम बघेल

माना जाता है कि भगवान परशुराम आज भी धरती पर मौजूद है. इसके बारे में कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन जन्म लेने के कारण परशुराम को ये आशीर्वाद मिला है. इसी वजह से भगवान परशुराम की शक्ति भी अक्षय है.

Akshaya Tritya छत्तीसगढ़ के नेताओं ने अक्ति तिहार की दी शुभकामनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details