छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज की वे बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big-news-and-programs-of-26-october
आज की बड़ी खबरें

By

Published : Oct 26, 2020, 6:58 AM IST

आज भूपेश कैबिनेट की बैठक

छत्तीसगढ़ में विधानसभा के विशेष सत्र से पहले भूपेश कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. आज दोपहर 12 बजे यह बैठक होगी. इस मीटिंग में विधानसभा के विशेष सत्र में प्रस्तुत किए जाने वाले संशोधन विधेयकों के प्रारूप पर चर्चा होगी. कैबिनेट की मंजूरी के बाद मंगलवार को इन विधेयकों को सदन में पेश किया जाएगा. इसके अलावा धान खरीदी के मुद्दे पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है.

आज भूपेश कैबिनेट की बैठक

बिहार चुनाव: पहले चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन, जेपी नड्डा करेंगे रैलियां

बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की आज बिहार में 2 चुनावी रैलियां करेंगे. जेपी नड्डा बिहार के औरंगाबाद और पूर्णिया में आज रैली करेंगे.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की आज बिहार में 2 चुनावी रैलियां

कमांडर लेवल का सम्मेलन आज से शुरू, रक्षा मंत्री करेंगे संबोधित

दिल्ली में कमांडर लेवल का द्विवर्षीय सम्मेलन आज से शुरू होगा, जो 29 अक्टूबर तक चलेगा. सम्मेलन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में भारतीय सेना में कॉलेजियम के विचार-विमर्श के माध्यम से महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिए जाते हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कमांडर लेवल को करेंगे संबोधित

राजस्थान में स्कूल खोलने को लेकर आज शिक्षा मंत्री लेंगे अहम बैठक

राजस्थान में स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा आज अहम बैठक लेंगे. बैठक सुबह 11.30 बजे उनके आवास पर होगी. जिसमें अधिकारियों, अभिभावकों और निजी शिक्षण संस्थानों से भी चर्चा की जाएगी.

राजस्थान में स्कूल खोलने को लेकर आज शिक्षा मंत्री लेंगे अहम बैठक

आज से शुरू होगा राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के दस्तावेजों का सत्यापन

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर संयुक्त भर्ती परीक्षा 2016 के तहत चयनित अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन कार्य आज से शुरू होगा, जो 30 अक्टूबर तक किया जाएगा. अस्थायी रूप से चयनित अभ्यर्थी अपने दस्तावेज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भर्ती बोर्ड पुलिस मुख्यालय में जमा कराएंगे. इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम पुलिस वेबसाइट पर उपलब्ध है.

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के दस्तावेजों का आज सत्यापन

आज आयोजित होगी मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा

राजस्थान में आज मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा ऑनलाइन होगी. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से यह परीक्षा करवाई जा रही है, जो 11 बजे से शुरू होगी.

आज आयोजित होगी मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा

आरएलपी संयोजक सांसद हनुमान बेनीवाल आज लेंगे बैठक

आगामी पंचायती राज और संगठन विस्तार को लेकर आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल आज पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. बैठक में सीकर, झुंझुनू और चुरू के आरएलपी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

आरएलपी संयोजक सांसद हनुमान बेनीवाल आज लेंगे बैठक

आज से शुरू होगा 'शुद्ध के लिए युद्ध'

राजस्थान में आज से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू किया जाएगा. जिसके तहत प्रदेशभर में खाद्य पदार्थों और मिठाईयों की गुणवत्ता जांची जाएगी. अभियान के क्रियान्वयन, संचालन और प्रबंधन के लिए कोर ग्रुप का गठन किया गया है.

आज से शुरू होगा 'शुद्ध के लिए युद्ध'

कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में फैसला आज

झारखंड कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला के मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा. मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय समेत 4 लोगों और 2 कंपनियों को दोषी पाया गया है. स्पेशल जज भरत पाराशर ने सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.

कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में आज फैसला

आज आईपीएल में KKR और KXIP के बीच मुकाबला

आईपीएल 2020 का 46वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होगा. यह मैच शारजाह के क्रिकेट स्टेडिम में खेला जाएगा.

आज आईपीएल में KKR और KXIP के बीच मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details