पूर्व PM राजीव गांधी की जयंती, प्रदेश के किसानों और पशुपालकों को मिलेगी सौगात
भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर छत्तीसगढ़ के किसानों, वनवासियों और गोबर विक्रेताओं को 1737.50 करोड़ की राशि दी जाएगी. आज राजीव गांधी किसान योजना के तहत 19 लाख किसानों को 1500 करोड़ रुपए की दूसरी किश्त दी जाएगी. CM भूपेश बघेल के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 12 बजे इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
पूर्व PM राजीव गांधी की जयंती प्रदेश के 22 जिलों में कांग्रेस भवन का शिलान्यास, सोनिया, राहुल होंगे शामिल
पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती के मौके पर 22 जिलों में जिला कांग्रेस कार्यालय का शिलान्यास किया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, CM भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव चंदन यादव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कई बड़े नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
कांग्रेस भवन का शिलान्यास आज सरगुजा की सवच्छता दीदियों से PM मोदी करेंगे संवाद
सरगुजा की स्वच्छता दीदियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधा संवाद करेंगे. अंबिकापुर शहर की स्वच्छता व्यवस्था से प्रधानमंत्री काफी प्रभावित हैं. साल 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले को 5 स्टार मिले हैं.
सवच्छता दीदियों से PM का संवाद जशपुर को PM मोदी करेंगे सम्मानित
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जशपुर को पुरस्कृत करेंगे. स्वच्छता सर्वेक्षण में जशपुर को थ्री स्टार मिले हैं. जिसके बाद जशपुर जिले को पुरस्कृत किए जाने का निर्णय लिया गया है.
जशपुर को PM मोदी करेंगे सम्मानित माकपा करेगी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
रायपुर में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जनविरोधी कॉर्पोरेट परस्त नीतियों के खिलाफ और कोरोना संकट में राहत की मांग को लेकर माकपा देशव्यापी अभियान चला रही है. धरना-प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे.
माकपा करेगी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन पंडित जसराज का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ आज
सुरों के सरताज पंडित जसराज का पार्थिव शरीर बुधवार को विशेष विमान के जरिए अमेरिका से मुंबई लाया गया. आज मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुबह पंडित जसराज के अंधेरी वेस्ट स्थित आवास पर उनके चाहने वाले उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.
पंडित जसराज का अंतिम संस्कार आज आज से शुरू होगा उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र
आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा. नई प्रक्रिया के तहत एक-एक सीट छोड़कर विधानसभा के सदस्य बैठेंगे. तीन दिनों तक मानसून सत्र चलेगा. सभी विधायकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. थर्मल स्क्रीनिंग भी जरूरी होगी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र रायपुर स्काई वॉक की हाई पॉवर कमेटी की बैठक
रायपुर में रमन सिंह सरकार के वक्त बने स्काई वॉक के आधे-अधूरे निर्माण को पूरा कर उपयोग का विकल्प तलाशने के लिए बनाई गई हाई पॉवर कमेटी की आज बैठक होगी. बैठक में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
रायपुर स्काई वॉक की हाई पॉवर कमेटी की बैठक छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है. बुधवार को कुल 752 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई. वहीं 338 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए, जबकि बुधवार को 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. आज भी जांच के बाद कई सैंपल्स की रिपोर्ट आनी है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट, भारी बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट है. मौसम विभाग ने बुधवार को 24 और 48 घंटे के लिए कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है. नारायणपुर, कांकेर, कोंडागांव, राजनांदगांव, बालोद और गरियाबंद जिलों में 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है. बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में रेड अलर्ट जारी है. सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर जिले में 48 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है. कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी है.