छत्तीसगढ़

chhattisgarh

covid vaccine: रायपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की एक और खेप, 1 लाख 30 हजार 410 डोज मिले

By

Published : May 30, 2021, 3:58 PM IST

कोविड वैक्सीन(covid vaccine) की एक और खेप रविवार को रायपुर पहुंची. 11 बॉक्स में 1 लाख 30 हजार 410 कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) रायपुर भेजी गई है. ये वैक्सीन 45 साल से ज्यादा के लोगों को लगाने के लिए भेजी गई है.

covid vaccine in raipur
1 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची रायपुर

रायपुर: कोविड वैक्सीन की एक और खेप मुंबई से रायपुर पहुंची है. 11 बॉक्स में 1 लाख 30 हजार 410 वैक्सीन की डोज रायपुर पहुंची है. यह वैक्सीन 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगाए जाएंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ पिछले कुछ दिनों से वैक्सीन की किल्लत से जूझ रहा है. वैक्सीन के किल्लत के कारण प्रदेश में टीकाकरण का काम अब काफी धीमा हो गया है. छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 69 लाख 94 हजार लोगों को टीका लगाया गया है.

69 लाख 94 हजार लोगों में 3,05,983 स्वास्थ्य कर्मी, 3,09,219 फ्रंटलाइन वर्कर, 45 वर्ष से ज्यादा के 45 लाख 4 हजार 503 नागरिक और 18 से 44 वर्ष के 7,75,199 युवा शामिल हैं.गुरुवार को भी कोरेना वैक्सीन (Corona vaccine) की एक खेप रायपुर पहुंची थी. 17 बॉक्स में 2 लाख 3 हजार 298 वैक्सीन रायपुर भेजी गई थी.

कई जिलों में कोरोना वैक्सीन की कमी

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण बंद है. बिलासपुरजिले में 18 प्लस वालों का टीकाकरण ठप पड़ा हुआ था. वैक्सीन नहीं होने के कारण टीकाकरण (Corona vaccination) बंद कर दिया गया. वैक्सीन सेंटरों (Vaccination center) के बाहर ताले लगा दिए गए . इधर पंजीयन के बाद भी टीका नहीं लगने से लोग परेशान हो रहे हैं. रोजाना वैक्सीनेशन सेंटर बंद देख लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है.

बिलासपुर में 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन बंद, मायूस होकर लौट रहे युवा

शुरू से ही वैक्सीन की किल्लत के कारण टीकाकरण में बाधा आ रही है. जिनका पंजीयन हो गया है, ऐसे लोग टीका लगवाने सेंटर पहुंच रहे हैं. उन्हें सेंटर में ताला लटका हुआ मिल रहा है. जिम्मेदार अधिकारी टीके की कमी को इसका कारण बता रहे हैं. उनका कहना है कि जैसे-जैसे टीके की आपूर्ति हो रही है. व्यवस्था बनाकर टीकाकरण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details