छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Amit Shah On Caste Census जाति जनगणना पर अमित शाह का बड़ा बयान, बीजेपी ने कभी कास्ट सेंसस का विरोध नहीं किया

Amit Shah On Caste Census जातिगत जनगणना पर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान लगातार जारी है. कांग्रेस की तरफ से लगातार जातिगत जनगणना की मांग तेज हो रही है. यह चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है. इसे लेकर अब बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करते वक्त कास्ट सेंसस को लेकर बीजेपी की राय जाहिर की है BJP never opposed idea of caste census

Amit Shah On Caste Census
जाति जनगणना पर अमित शाह का बड़ा बयान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 3, 2023, 8:43 PM IST

जाति जनगणना पर अमित शाह का बड़ा बयान

रायपुर: कास्ट सेंसस पर सियासी संग्राम छत्तीसगढ़ के चुनाव में भी दिख रहा है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र जारी किया है. उसके बाद मीडिया से बात करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने कभी जातिगत जनगणना के विचार का विरोध नहीं किया है. बीजेपी का मानना है कि इस मुद्दे पर सभी से सलाह लेकर फैसला लिया जा सकता है. रायपुर बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह बातें की है.

बीजेपी घोषणा पत्र की लॉन्चिंग पर दिया बयान: रायपुर में अमित शाह जब बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर रहे थे तब संवाददाताओं ने उनसे सवाल पूछा था. इस सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा कि हमारी पार्टी जातिगत जनगणना के विरोध में नहीं है, लेकिन इस मुद्दे पर सभी से साल मश्विरा के बाद ही उचित फैसला लिया जाएगा.

"हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं और हम इस मुद्दे पर वोटों की राजनीति नहीं करते हैं. हम सभी से परामर्श करने के बाद उचित निर्णय लेंगे, लेकिन इसके आधार पर चुनाव लड़ना सही नहीं है. भाजपा ने कभी भी जाति जनगणना का विरोध नहीं किया है, लेकिन फैसले बहुत सोच-समझकर लेने होंगे. हम उचित समय पर बताएंगे": अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

Chhattisgarh BJP Manifesto Released : छत्तीसगढ़ बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, जानिए मोदी की गारंटी, क्या कांग्रेस पर पड़ेगी भारी ?
Raman Singh on caste census: छत्तीसगढ़ में कास्ट सेंसस पर रमन सिंह ने कह दी बड़ी बात, बढ़ सकता है सियासी घमासान !
Rahul Gandhi Promise On Caste Census: देश चलाने वाले 90 अधिकारियों में ओबीसी वर्ग के सिर्फ तीन ऑफिसर्स, कैसे होगा दलितों का विकास, हम कराएंगे जाति जनगणना

कांग्रेस ने किया है कास्ट सेंसस का वादा: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर कास्ट सेंसस का वादा किया है. लगातार कांग्रेस पार्टी के नेताओं की तरफ से बीजेपी और पीएम मोदी पर कास्ट सेंसस को लेकर सवाल दागे जा रहे हैं. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी लगातार मोदी सरकार से कास्ट सेंसस कराने की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने अपने पत्ते खोलते हुए यह कहा है कि राज्य में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वे जातिगत जनगणना कराएंगे. बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने पिछले महीने जातिगत जनगणना कराने का काम पूरा किया है. जिसके बाद से पूरे देश की राजनीति में कास्ट सेंसस की मांग तेज होती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details