छत्तीसगढ़

chhattisgarh

हरदेव आत्मदाह मामले में अमित जोगी ने CM भूपेश से पूछे 8 सवाल

By

Published : Jul 22, 2020, 9:37 PM IST

सीएम हाउस के बाहर आत्मदाह करने वाले हरदेव सिन्हा की मौत हो गई है. इस मामले में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सीएम भूपेश से सवाल किया है.

Amit Jogi questions CM
हरदेव आत्मदाह मामले पर सवाल

रायपुर:छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बुधवार को प्रेस वार्ता की. जिसमें अमित जोगी ने सीएम हाउस के बाहर आत्मदाह करने वाले हरदेव सिन्हा की मौत मामले में भूपेश सरकार से 8 सवालों के जवाब मांगे हैं. साथ ही अमित जोगी ने सरकार से मांग की है कि हरदेव सिन्हा के घर वालों को 25 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए.

अमित जोगी ने बताया कि हरदेव की मौत रात 12 बजे ही हो गई थी. जिसके तुरंत बाद हॉस्पिटल में पुलिस आ गई और हरदेव की डेड बॉडी को ले गई. सुबह 6 बजे हरदेव के परिजनों को बुलाकर बॉडी को हरदेव के परिजनों को सौंपा गया. जिसके बाद करीब 8 बजे हरदेव के शव को उनके गांव ले जाया गया.

'मैं हरदेव सिन्हा की दो नन्ही बेटियों से कहता हूं, तुम्हारे पापा की कमी अब अमित पूरी करेगा'

अमित जोगी का सीएम भूपेश बघेल से सवाल-

  • हरदेव सिन्हा का पोस्टमार्टम हुआ कि नहीं हुआ.
  • अगर पोस्टमार्टम हुआ तो वहां कौन-कौन मौजूद थे.
  • पोस्टमार्टम कहां किया गया.
  • क्या सर्वोच्च न्यायालय के नियम के मुताबिक पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की गई.
  • पोस्टमार्टम में मृत्यु का क्या कारण बताया गया.
  • पोस्टमार्टम के बाद हरदेव सिन्हा के परिवार को अब तक डेथ सर्टिफिकेट क्यों नहीं दिया गया.
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक पोस्टमार्टम वर्किंग ऑवर में क्यों नहीं करवाया गया.
  • जब हरदेव सिन्हा के पिता और भाई मौजूद थे तो पोस्टमार्टम के दौरान उन्हें उपस्थित क्यों नहीं रखा गया.

सिन्हा परिवार की तरफ से पूछ रहा हूं सवाल: अमित

अमित जोगी ने भूपेश बघेल सरकार पर यह 8 सवाल दागे. साथ ही अमित ने सरकार से इसका स्पष्टीकरण भी मांगा है. अमित ने कहा कि ये सवाल वे सिन्हा परिवार, छत्तीसगढ़ के युवा, यहां की जनता और अपनी पार्टी की तरफ से पूछ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details