इस साल जन्मदिन का जश्न नहीं मनाएंगे अजीत जोगी, ये है वजह
अजीत जोगी ने इस वर्ष अपने जन्मदिन पर किसी तरह का जश्न न मनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि वे इस साल अपने जन्म दिन को मितान दिवस के रूप में मनाएंगे.
रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने इस वर्ष अपने जन्मदिन पर किसी तरह का जश्न न मनाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि वे इस साल अपने जन्म दिन को मितान दिवस के रूप में मनाएंगे.
अजीत जोगी का जन्म 29 अप्रैल 1946 को हुआ था. हर साल वे अपना जन्मदिन मनाया करते हैं. लेकिन इस साल हुए आतंकी और नक्सली हमलों के मद्देनजर उन्होंने अपने जन्मदिन पर किसी तरह का जश्न न मनाने का ऐलान किया है.
इस वर्ष छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में दस से अधिक जवान शहीद हो गए. जबकि पुलवामा आतंकी हमले में भी 40 जवान शहीद हुए थे.