छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, कई अधिकारियों के विभाग बदले गए, देखें लिस्ट

अधिकारियों के विभाग में फेरबदल किया गया है.कई अधिकारियों के वर्तमान प्रभार के साथ ही अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

By

Published : Jun 29, 2019, 6:24 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 7:00 PM IST

कांसेप्ट इमेज

रायपुर: छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने नई तबादला नीति बनाने के बाद बड़े स्तर पर आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. 18 आईएएस अफसरों का प्रभार बदला गया है, जिसमें कई विभागों के सचिव को भी बदल दिया गया है.

कई अधिकारियों के विभाग बदले गए

इन अधिकारियों के विभाग में फेरबदल, इन्हें अतिरिक्त प्रभार-

  • डॉक्टर मनिंदर कौर द्विवेदी को आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन के साथ-साथ प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग विभाग और कृषि विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
  • कमलप्रीत सिंह को सचिव, फूड के साथ-साथ आयुक्त सह संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का प्रभार दिया गया है.
  • सिद्धार्थ परदेशी कोमल को खेल के साथ-साथ महिला बाल विकास का सचिव बनाया गया है.
  • अविनाश चंपावत को सिंचाई, धार्मिक न्यास के साथ- साथ पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का सचिव बनाया गया है.
  • सरगुजा कमिश्नर एके टोप्पो को सचिव समाज कल्याण के साथ कमिश्नर निश्क्त जन का प्रभार दिया गया है.
  • अनिल टुटेजा को संयुक्त सचिव वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम के पद पर पदस्थ किया गया है.
  • इमिल लकड़ा को सरगुजा का कमिश्नर बनाया गया है.
  • टामन सिंह सोनवानी को ज्वॉइंट सचिव सीएम के साथ-साथ संचालक कृषि एवं गन्ना आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है. जन्मेजय मोहबे को एमडी बीज निगम से कमिश्नर महिला एवं बाल विकास का चार्च दिया गया है.
  • सरगुजा जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी को बिना विभाग के मंत्रालय में डिप्टी सचिव पदस्थ किया गया है.
  • जांजगीर के जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत अब डायरेक्टर भौमिक एवं खनिक के साथ-साथ एमडी छत्तीसगढ़ मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के एमडी भी होंगे. इस विभाग से देव सेनापति इस विभाग के कार्यमुक्त होंगे.
  • कोरबा के जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत चंद्रवाल को सीईओ बस्तर बनाया गया है.
  • कुलदीप शर्मा को अपर कलेक्टर सरगुजा को जिला पंचायत सरगुजा का सीईओ बनाया गया है.
  • पिछली भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री के सचिव रहे मुकेश बंसल को स्टडी लीव से लौटने के बाद विशेष सचिव उद्यानिकी एवं कृषि के साथ-साथ विशेष सचिव ग्रामोद्योग का चार्ज दिया गया है.
  • एलेक्स पॉल मेनन को विशेष सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति के साथ ही एमडी वेयर हाउसिंग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.
  • भीम सिंह को संचालक कृषि को अब एमडी टूरिज्म बोर्ड बनाया गया है.
  • नरेंद्र कुमार दुग्गा को एमडी दुग्घ संघ एवं मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन को एमडी बीज विकास निगम एवं एमडी दुग्ध महासंघ बनाया गया है.
  • अनुराग पांडेय को वाणिज्य एवं उद्योग विभाग से डायरेक्टर लोकल आडिट एवं मिशन डायरेक्टर ओडीएफ बनाया गया है.
  • एस जयवर्धन जिला पंचायत बलौदाबाजार को सीईओ कोरबा बनाया गया है.
  • प्रभात मलिक सीईओ बस्तर को आरडीए रायपुर का सीईओ बनाया गया है.
Last Updated : Jun 29, 2019, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details