रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार दिनों-दिन कम होती जा रही है. हालांकि बस्तर संभाग में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in bastar division) की संख्या अभी भी ज्यादा है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.8 प्रतिशत रही. लेकिन मौतों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है. मंगलवार को प्रदेश में 5 लोगों की मौत हुई. इस दिन प्रदेश में 37 हजार 624 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 322 कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं.
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
मंगलवा को 533 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 381 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 152 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 5004 है. छत्तीसगढ़ ने कोरोना वैक्सीनेशन में 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. प्रदेश के 14 जिलों में संक्रमण की दर अब एक प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गई है. बाकी 14 जिलों में यह दर एक प्रतिशत से लेकर अधिकतम 3.42 प्रतिशत तक है.
बिना वैक्सीनेशन विधायकों की विधानसभा में नो-एंट्री, 26 जुलाई से शुरू हो रहा है मानसून सत्र
छत्तीसगढ़ में जिलेवार कोरोना अपडेट
मंगलवार कोसबसे ज्यादा 44 कोरोना संक्रमित मरीज (corona infected) सुकमा में मिले हैं. कोरोना संक्रमित मिलने के मामले में बीजापुर और जांजगीर चांपा दूसरे स्थान पर रहे. बीजापुर में 28, जांजगीर चांपा में 27 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. बस्तर में 24, सरगुजा में 10, दंतेवाड़ा में 10, जशपुर में 16, रायगढ़ में 18, कोरबा और धमतरी में 12, बलौदाबाजार में 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में 23 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जबकि दुर्ग में 14 कोरोना मरीज मिले.
जिलेवार एक्टिव केस की संख्या
- छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग में बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस है.
- बीजापुर में 542 कोरोना एक्टिव केस
- सुकमा में 482 कोरोना एक्टिव केस
- बस्तर में 318 कोरोना एक्टिव केस
- दंतेवाड़ा में 262 कोरोना एक्टिव केस
- जशपुर में 200 कोरोना एक्टिव केस
- सरगुजा में 221 कोरोना एक्टिव केस
- रायगढ़ में 219 कोरोना एक्टिव केस
- बलौदाबाजार में 174 कोरोना एक्टिव केस
- रायपुर में 191 कोरोना एक्टिव केस
- दुर्ग में 145 कोरोना एक्टिव केस