छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Apr 13, 2021, 6:16 PM IST

ETV Bharat / state

रायपुर रेलवे स्टेशन में कोरोना जांच के दौरान मिले 10 संक्रमित

रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. पहले दिन 275 यात्रियों की जांच की गई. जिसमें से 10 यात्री कोरोना पॉजिटिव निकले.

corona testing in Raipur railway station
रायपुर रेलवे स्टेशन में कोरोना जांच

रायपुर:राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में सोमवार की दोपहर यात्रियों की कोरोना जांच शुरू हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मुंबई हावड़ा और ओडिशा की तरफ से आने वाले यात्रियों पर ज्यादा फोकस कर रही है. पहले दिन 275 यात्रियों की जांच की गई. जिसमें से 10 यात्री कोरोना पॉजिटिव निकले. रेलवे स्टेशन में एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

दुर्ग में 19 अप्रैल तक बढ़ा टोटल लॉकडाउन

एंटीजन किट से की जा रही जांच

स्टेशन के मुख्य यात्री प्रवेश द्वार पर स्वास्थ्य विभाग ने टेंट लगाया है. मुंबई-हावड़ा मेल के आने पर जैसे ही यात्री बाहर निकले तो उनका टिकट और उनसे पूछताछ की गई. ज्यादातर यात्री महाराष्ट्र से लौटे थे. महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार और ओडिशा के तरफ से लौटने वाले यात्रियों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. स्टेशन डायरेक्टर बीबीटी राव ने बताया कि यात्रियों की जांच स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है. स्टेशन में एंटीजन किट से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details