रायगढ़: पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है. रायगढ़ जिले के तमनार नगर क्षेत्र में लॉकडाउन के बाद से ही हाई स्कूल मैदान में सुबह सब्जी की दुकान लगाई जा रही है, जिसमें शासन-प्रशासन के तमाम कोशिशों के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. वहीं तमनार के गैस एजेंसी का भी यही हाल है लोग पर्ची लेने के लिए चिन्हित जगह में खड़े न होते हुए गलत तरीके से लाइन में लगे हुए नजर आये.
सब्जी मंडी और गैस एजेंसी में दिखी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
COVID-19 बचाव के लिए सरकार लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, बावजूद इसके कुछ जगहों पर लापरवाही बरती जा रही है.
सब्जी मंडी और गैस एजेंसी में दिखी भीड़
गैस एजेंसी के संचालक की ओर से भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं कराया गया, सिर्फ लाइन के लिए जगह चिन्हांकित कर छोड़ दिया गया है. साथ ही यहां साबुन या सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नहीं की गयी है.
बता दें,शासन-प्रशासन COVID-19 बचाव के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. इसके बावजूद लोग अपनी मनमानी करते हुए नजर आ रहे हैं.
Last Updated : Apr 13, 2020, 11:26 AM IST