छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: प्राइवेट कंपनी में डाका, 16 लाख का सामान लेकर फरार हुए आरोपी

खरसिया से धरमजयगढ़ तक रेलवे के विद्युतीकरण का काम चल रहा है. इसके लिए कंपनी ने ग्राम पंचायत के ऑफिस को स्टोर रूम बनाया है, जहां जरूरी सामान रखे हुए हैं. यहां 8-10 आरोपियों ने 16 लाख के सामान की डकैती की और फरार हो गए.

rupees-16-lakhs-looted-from-private-company-in-raigarh
प्राइवेट कंपनी में डाका

By

Published : May 8, 2020, 8:04 PM IST

Updated : May 8, 2020, 8:09 PM IST

रायगढ़:घरघोड़ा थाना क्षेत्र के नवापारा गांव में 16 लाख रुपए के सामान पर डाका डालने का मामला सामने आया है. पूरा मामला न्यू मॉडर्न टेक्नोमेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है, जहां 8 से 10 बदमाश एक चारपहिया वाहन में आए, उन्होंने सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाया और उसके बाद कंपनी के स्टोर रूम में रखे लाखों के सामान पर डाका डाला.

सभी सामान की कीमत लगभग 16 लाख रुपए बताई जा रही है. पूरे मामले में घरघोड़ा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है. फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है.

प्राइवेट कंपनी में 16 लाख का डाका

WORLD RED CROSS DAY: जरूरतमंदों का सहारा है रेड क्रॉस सोसायटी

दरअसल, खरसिया से लेकर धरमजयगढ़ तक रेलवे विद्युतीकरण का काम किया जा रहा था. इसके लिए कंपनी ने ग्राम पंचायत के ऑफिस को स्टोर रूम बनाया है, जहां पर आवश्यक सामग्री रखी हुई है. इसकी सुरक्षा के लिए 3 गार्ड्स की ड्यूटी लगाई है.

गुरुवार की रात डाला गया डाका

बीते गुरुवार की दरम्यानी रात 2 से 3 बजे चारपहिया गाड़ी में 8-10 बदमाश आए और स्टोर रूम में ड्यूटी कर रहे गार्ड को बंधक बनाकर मारपीट की. आरोपियों ने स्टोर रूम से कंप्यूटर, एसी, सीसीटीवी सिस्टम और तांबे के कैटनरी तार को अपने साथ उठाकर ले गए, जिसकी कीमत कुल कीमत 16 लाख रुपए बताई जा रही है.

Last Updated : May 8, 2020, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details