रायगढ़:सारंगढ़ अनुविभाग के अंतर्गत आने वाला प्रसिद्ध टिमरलगा गांव, गुडेली और बरमकेला तहसील के अंतगर्त कटंगपाली-सल्हेओना और बोंदा क्षेत्र में खनन माफिया अवैध कार्यों से शासन-प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं. बिना रॉयल्टी धड़ल्ले से पत्थरों का परिवहन किया जा रहा है. ओवरलोडेड डंपर के कारण सड़कों का हाल बेहाल हो गया है. खनन माफियाओं पर इन दिनों माइनिंग विभाग सख्त है और लगातार कार्रवाई की जा रही है.
28 अक्टूबर को सल्हेओना के रायगढ़ मिनरल्स और गुडेली के चूना भट्ठे में माइनिंग विभाग ने कार्रवाई की. जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
पढ़ें:रायगढ़: अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करते वाहनों के साथ मुंशी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ जिले के टिमरलगा और सल्हेओना में बहुत सारी अवैध खदान और चूना भट्ठा होने की सूचना माइनिंग विभाग को लगातार मिल रही थी. इसी कड़ी में खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ने टिमरलगा, गुडेली और सल्हेओना में 28 और 29 अक्टूबर की कार्रवाई की, जिसमें तीन डम्पर और हाईवा जब्त किए गए हैं. इन्हें चंद्रपुर थाने में रखा गया है, साथ ही चूना भट्ठे को नोटिस देकर तीन दिन में जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है.