छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर सरकार : रायगढ़ नगर निगम का लेखा जोखा, कौन से मुद्दे हैं हावी ?

रायगढ़ नगर निगम में किए गए कार्यों को लेकर जनता ने अपनी राय दी है, महापौर के कामकाज से कुछ लोग खुश हैं तो कुछ ने कमियां भी गिनाई हैं.

नगर सरकार रायगढ़
नगर सरकार रायगढ़

By

Published : Dec 18, 2019, 1:16 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 9:19 PM IST

रायगढ़: रायगढ़ नगर निगम 2014 के चुनाव में रायगढ़ वासियों ने एक अप्रत्याशित जनादेश दिया. इस जनादेश में निर्दलीय प्रत्याशी मधुबाई किन्नर को महापौर बनाया गया. मधुबाई के महापौर बनने का बाद रायगढ़ वासियों को लगा कि विकास की बयार बहेगी, लेकिन राजनीतिक अनुभव न होने और किसी पार्टी से नहीं जुड़े होने के कारण इसका नुकसान रायगढ़ वासियों को उठाना पड़ा.

निगम का हाल.

इस चुनाव में महापौर के पद के लिए भाजपा से महावीर चौहान और कांग्रेस के जेठूराम मनहर चुनावी मैदान में उतरे थे जिसमें भाजपा दूसरे स्थान पर रही.

रायगढ़ नगर निगम में एक नजर

  • कुल वार्ड- 48
  • कुल मतदाता- 1लाख 34 हजार 433
  • पुरुष मतदाता - 68 हजार 417
  • महिला मतदाता- 66007
  • अन्य मतदाता- 9
  • कुल मतदान केंद्र 173
  • सहायक मतदान केंद्र 2
  • अति संवेदनशील मतदान केंद्र 26

रायगढ़ नगर निगम का इतिहास

  • 2002 में रायगढ़ नगर पालिका को भंग कर नगर निगम बनाया गया
  • 2002 से 2004 तक प्रशासन ने किया निगम का संचालन
  • 2004 में पहला प्रत्यक्ष चुनाव हुआ
  • 2004 में कांग्रेस के जेठूराम मनहर महापौर बने
  • 2009 में भाजपा के महेंद्र चौथा महापौर बने

स्थानीय लोगों ने महापौर के काम को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोगों का कहना है कि महापौर को जिताना समझ में आया उसने काम किया. कार्यकाल के अंत में कुछ विकास दिखे है.सड़क की मरम्मत भी करवाई जा रही है. वहीं कुछ लोगों ने शहर में पानी बिजली और गंदगी की समस्या बताई है.

रायगढ़ नगर निगम की समस्याएं

  • पीने के पानी की समस्या
  • अमृत मीशन का काम अधूरा
  • सड़क पर गंगदगी
  • जर्जर सड़क
  • सफाई स्थिति बदहाल
  • नालियों में भराव के कारण गंदगी
  • बिजली की समस्या
  • बढ़ता प्रदूषण
  • गंदे तालाब
  • गलियों में अवैध निर्माण
  • छोटी सड़के
  • यातायात की समस्या

विपक्ष का आरोप

  • विकास कार्य ठप्प
  • 5 साल पहले शुरू विकास कार्य भी रूके
  • मूलभूत सुविधाओं की कमी
  • बिजली पानी के क्षेत्र में नहीं हुआ कोई काम
  • कोई बडे़ विकास कार्य नहीं
  • चिकित्सा के क्षेत्र में नहीं हुआ कोई काम

महापौर मधुरबाई का कहना है कि निर्दलीय प्रत्याशी होने की वजह से मुझे किसी पार्टी का समर्थन नहीं मिला. सभी मेरे काम को रोकने में लगे रहे. जब मैं पार्टी में शामिल होने गई तब मुझे किन्नर कहकर किसी पार्टी में शामिल नहीं किया गया. विकास के लिए राशि भी नहीं मिली जिस वजह से विकास नहीं हुआ है. महापौर ने जनता से इपने कार्यकाल में हुई गलतियों के लिए माफी मांगी है.

नगर निगम की उपलब्धियां

  • अमृत योजना के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध कारई
  • सड़क की मरम्मत करवाई गई
  • बिजली की सुविधा दी गई
  • पानी की समस्या नहीं
Last Updated : Dec 18, 2019, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details