छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

संग्रहण केंद्रों से नहीं हुआ धान का उठाव, बारिश से हो सकता है नुकसान

रायगढ़ जिले में अब भी संग्रहण केंद्रों से करोड़ों के धान का उठाव नहीं हो पाया है, ऐसे में बारिश के दौरान धान को नुकसान होने की संभावना बनी हुई है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि धान को कैप कवर से ढंक दिया गया है.

By

Published : Jul 15, 2019, 11:34 PM IST

धान केंद्र

रायगढ़ : जिले में अभी तक 3 हजार 467 मैट्रिक टन धान का उठाव नहीं हो पाया है. ऐसे में संग्रहण केंद्रों में रखे धान को बारिश से बचाने के लिए कवर से ढंका जा रहा है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, 'कैप कवर से धान को नुकसान नहीं होगा'.

संग्रहण केंद्रों से नहीं हुआ करोड़ों के धान का उठाव

दरअसल, प्रदेश सरकार ने 25 हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से करीब 40 लाख टन धान की खरीदी रायगढ़ जिले में की थी. विभाग द्वारा जून तक धान उठाव के आदेश दिए गए थे, लेकिन अभी तक 3 हजार 467 मैट्रिक टन धान का उठाव संग्रहण केंद्रों से नहीं हो पाया है.

संग्रहण केंद्रों में खुले में रखे धान को बारिश से नुकसान होने की आशंका है, जिससे करोड़ों का नुकसान हो सकता है, लेकिन जिला खाद्य अधिकारी जी.पी. राठिया का कहना है कि, 'जिले के दो धान संग्रहण केंद्रों में धान उठाव बाकी है, जिसे सुरक्षित रखने के लिए कैप कवर से ढंक दिया गया है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details