छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़ में कोरोना से हुई 5वीं मौत, कोरोना मरीजों की संख्या 300 पार

रायगढ़ में कोरोना वायरस से पांचवीं मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमित 47 वर्षीय शख्स को बीते महीने की 27 तारीख को रायगढ़ के कोरोना अस्पताल में भर्ती किया गया था. रविवार को शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई.

By

Published : Aug 10, 2020, 4:23 AM IST

Updated : Aug 10, 2020, 12:26 PM IST

one-person-died-of-corona-virus-in-raigarh
रायगढ़ में कोरोना से हुई 5वीं मौत

रायगढ़: छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. जिले में कोरोना वायरस से पांचवीं मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित 47 वर्षीय शख्स को बीते महीने की 27 तारीख को रायगढ़ के कोरोना अस्पताल में भर्ती किया गया था. रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई.

रायगढ़ में कोरोना से हुई 5वीं मौत

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले में अब तक कुल 329 कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान हो चुकी है, जिनमें से 214 लोगों का इलाज जारी है. अब तक कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में रायगढ़ शहरी क्षेत्र से 3, धरमजयगढ़ से 1 और सारंगढ़ क्षेत्र से 1 मरीज हैं.

रायगढ़: राजधानी की तर्ज पर होगा कोरोना मरीजों का इलाज, रखी जाएगी कड़ी निगरानी

100 बिस्तर के मातृ शिशु अस्पताल को कोरोना अस्पताल बनाया गया

इसके अलावा रायगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 100 बिस्तर के मातृ शिशु अस्पताल को कोरोना अस्पताल बनाया गया है. जहां पर मरीजों का इलाज चल रहा है.

SPECIAL: संसाधनों की कमी और नेटवर्क की समस्या के बीच कैसे साकार होगा 'पढ़ई तुंहर दुआर' का सपना

छत्तीसगढ़ में कोरोना से रविवार को पांच लोगों की मौत
बता दें कि छत्तीसगढ़ में रविवार को 258 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं प्रदेश में रविवार को 6 मरीजों ने दम तोड़ दिया. छत्तीसगढ़ में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 96 पहुंच गया है. कुल एक्टिव केसों की संख्या 3,243 है.

Last Updated : Aug 10, 2020, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details