रायगढ़: जिले में बिजली चोरी को रोकने के लिए बिजली विभाग CSPDCL की ओर से एक ठोस कदम उठाया गया हैं. बिजली विभाग ने लगभग 1 हजार 862 किलोमीटर के LT केबल तार लगाए हैं.
बिजली विभाग CSPDCL की ओर से बिजली चोरी को रोकने के लिए एलटी तारों में खुली वायर की जगह विद्युतरोधी परत लगे बिजली तार के केबल लगाए जा रहे हैं. यह खुली तार से मजबूत और सुरक्षित होता है.
बिजली चोरी की मिल रही थी शिकायतें
बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गुंजन शर्मा ने बताया कि जिन इलाके से लगातार बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही हैं, वहां खुले तार की जगह केबलिंग किया जा रहा है. केबलिंग से बिजली चोरी लगाम लगेगी. साथ ही विद्युत विभाग को जो नुकसान होता था वह भी नहीं होगा.
इस साल कम हुआ बिजली का नुकसान
बीते वर्षों की तुलना अगर की जाए तो 5-6 साल पहले 42 से 43 प्रतिशत बिजली की चोरी होती थी. केबलिंग का काम किए जाने के बाद 22 से 23 प्रतिशत बिजली नुकसान हो रहे हैं जिन पर भी काबू पाया जाएगा.
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने ईटीवी भारत के माध्यम से दिया संदेश
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गुंजन शर्मा ने ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील की है कि बिजली चोरी ना करें और सुरक्षित बिजली का इस्तेमाल करें, जिससे सरकार को नुकसान ना हो. सरकार को लाभ मिलने से आम जनता को ही लाभ मिलेगा.