रायगढ़:सारंगढ़ से लगभग 20 किलोमीटर दूर रायगढ़ रोड पर टिमरलगा गांव में स्थित है नाथलदाई देवी का मंदिर. मां सरस्वती के नथ से प्रकट होने के कारण देवी का नाम नाथलदाई देवी पड़ा. जानकार बताते हैं कि मंदिर कभी बाढ़ के पानी से नहीं डूबता. बाढ़ का पानी जितना भी विकराल रूप धारण करे, मंदिर की सीढ़ियों तक पहुंचकर बाढ़ का जलस्तर कम हो जाता है. मान्यता है कि जब देवी का नथ नदी में गिरा, तब उसने इसी जगह पर मूर्त रूप धारण कर लिया. महानदी के तट पर बसी नाथलदाई हमेशा से यहां के लोगों की रक्षा करती आई हैं.
पढ़ें:छत्तीसगढ़ का पहला पर्व: प्रकृति की पूजा, हरियाली और खुशहाली का त्योहार 'हरेली'
मंदिर के पीछे पौराणिक कथा
मंदिर की बनावट और उसकी स्थिति को देखें, तो यह नदी के बीच में टापूनुमा स्थान पर एक किनारे में बना हुआ है और चारों ओर से महानदी के जल से घिरा हुआ है. बरसात के दिनों में नदी अपने उफान पर रहती है. जब बाढ़ की स्थिति आती है, तो आसपास के कई गांव-कस्बे डूब जाते हैं, लेकिन मंदिर कभी नहीं डूबता. कहा जाता है कि जब भी बाढ़ आती है, उसका पानी मंदिर की सीढ़ियों के चरण स्पर्श करने के बाद अपने आप उतर जाता है. इस मंदिर की नाथल दाई देवी को ज्ञानी और सुखदायिनी बताते हैं, क्योंकि यह सरस्वती माता के नथ से प्रकट हुई है. आम दिनों में यहां हजारों लोगों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन कोरोना के कारण अब कम लोग पहुंच रहे हैं.