रायगढ़ :मानसून के आते ही जिले में किसानों ने खेती का काम शुरू कर दिया है. ऐसे में उन्हे खाद ना मिलना एक बड़ी समस्या बन के सामने आई है. रायगढ़ कृषि प्रधान जिला है और ऐसे में खेती के लिए खाद न मिलना चिंताजनक विषय है. पूरे मामले को लेकर रायगढ़ के वरिष्ठ कृषि अधिकारी का कहना है कि जिले में खाद की कमी नहीं है, किसानों को पर्याप्त खाद दिए जा रहे हैं कुछ जगहों पर ऐसा है जहां ट्रांसपोर्टेशन की वजह से खाद नहीं पहुंचे हैं. किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, 2 दिनों के अंदर वहां खाद पहुंचा दिए जाएंगे.
दरअसल, रायगढ़ जिला कृषि प्रधान जिला है और बारिश के मौसम के साथ यहां पर खेती की शुरुआत हो गई है. लेकिन खेती के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक खाद होता है और इसी का ना मिलना सीधे तौर पर कृषि को प्रभावित कर रहा है.