रायगढ़: मोदी सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने किसान महापंचायत के जरिए इस कानून की अच्छाई लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की. उन्होंने मोदी सरकार के कानून को किसानों के लिए फायदेमंद बताया. विष्णुदेव साय ने बताया कि इस कानून से किसानों की आय बढ़ेगी.
विष्णुदेव साय से नए कृषि कानून और प्रदेश सरकार के कार्यों को लेकर खास बातचीत नए कृषि कानून को बताया किसान हितैषी
ETV भारत से खास बातचीत में विष्णुदेव साय ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को खरी खोटी सुनाई. दूसरी तरफ उन्होंने किसान कानून को जन हितैषी और किसान हितैषी बताया. इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों को भड़का रही है. यही वजह है कि लोग इसका विरोध कर रहें हैं. जिन लोगों को कानून की जानकारी है. वह इसका समर्थन करते हैं और इस कानून से मंडी का बंधन, भंडारण क्षमता का बंधन तथा बिचौलिया पद्धति पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी.
पढ़ें:भूपेश सरकार पर जनता का भरोसा कायम, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना किया साकार: रविंद्र चौबे
'नए कानून से किसानों की आय होगी दोगुनी'
विष्णुदेव साय ने कहा कि इस कानून से किसान आजाद होगा जाएगा. वह कहीं भी अपनी फसल बेच पाएगा. जिससे उसकी आय दोगुनी हो जाएगी. उन्होंने कांग्रेस पर इस मसले पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया.
बघेल सरकार के 2 साल को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया फेल
विष्णुदेव साय ने बघेल सरकार के 2 साल के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बताया. उन्होंने कहा कि दो साल में विकास कार्यों की रफ्तार थम गई है. ना सड़कें बनी ना अस्पताल खुला, और न ही रोजगार के मोर्चे पर सरकार ने काम किया है. प्रदेश में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है. भाजपा का आरोप है कि प्रदेश इन 2 सालों में कई साल के लिए पीछे चली गई है. विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश में अव्यवस्था और अराजकता फैल चुकी है. लोगों में नाराजगी दिख रही है, राजधानी में अपराध बढ़ रहे हैं. साय ने बघेल सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
पढ़ें:सोनिया गांधी से रेणुका सिंह की अपील, 'सीएम बघेल को सिखाएं महिलाओं से किस भाषा में करें बात'
नहीं रुक रहा है पलायन
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले में आए दिन मजदूर काम की तलाश में अपना प्रदेश छोड़ कर दूसरे राज्य जाने को मजबूर हैं. जो कोरोना काल में पैदल चल कर अपने घर तक पहुंचे थे. वह भी अब रोजगार की तलाश से प्रदेश छोड़कर बाहर जा रहे हैं. ऐसे में सरकार की तरफ से वादे पूरे करने के दावे फेल साबित हो रहे हैं. साय ने कहा कि 2 साल में बघेल सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है.