छत्तीसगढ़

chhattisgarh

चेकिंग के दौरान पकडे़ गए 2 आरोपी, ये सामान देख पुलिस रह गई दंग

By

Published : Mar 28, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Mar 28, 2019, 5:20 PM IST

सरिया थाने क्षेत्र में पुलिस ने लगभग 52 तोला सोना जब्त किया है. इसका मूल्य करीब 17 लाख रुपए बताया जा रहा है.

बरामद किया गया सोना

रायगढ़: जिले के ओडिशा बॉर्डर से सटे सरिया थाने क्षेत्र में पुलिस ने लगभग 52 तोला सोना जब्त किया है. इसका मूल्य करीब 17 लाख रुपए बताया जा रहा है. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो


लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस सभी जगहों पर लगातार चेकिंग कर रही है. शहर से लगे सीमावर्ती इलाकों में भी नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को सरिया पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान ओडिशा बॉर्डर से लगे ग्राम कंचनपुर में मोटरसाइकिल से झोला लिए जा रहे दो व्यक्ति को पकड़ा है.


पुलिस को चेकिंग के दौरान झोले में सोने के नए ज्वेलरी मिले हैं. आरोपियों से जब ज्वेलरी के बारे में पूछताछ की गई, तो वे गोल-मोल जवाब देने लगे. पुलिस को आरोपियों के पास से ज्वेलरी की बिल भी नहीं मिला है. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Mar 28, 2019, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details