नारायणपुर/छोटेडोंगर:छोटेडोंगर थाना अंतर्गत जिला मुख्यालय 51 किलोमीटर दूर ओरछा मार्ग के आमदई घाटी में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट (IED blast in Amdai Valley) कर एक जवान को घायल कर दिया. आमदई खदान के विरोध में नक्सलियों ने रविवार रात में पेड़ों पर दो बड़े-बड़े पोस्टर लगवाए. विद्युत पोल व पेड़ डालकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में स्मार्ट सिटी के मामले पर सुनवाई, टेंडर जारी करने की मिली अनुमति
पुलिस ने हटवाए पोस्टर-बिजली के पोल और पेड़
सोमवार सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर छोटेडोंगर पुलिस को नक्सलियों द्वारा पोस्टर लगाने व मार्ग अवरुद्ध करने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची छोटेडोंगर पुलिस ने पोस्टर को कब्जे में लिया और मार्ग से विद्युत पोल और पेड़ को हटवाया.
इस घटना के बाद एरिया डोमिनेशन के लिए छोटेडोंगर व आमदई कैम्प से पुलिस की टीम आमदई घाटी निकली थी. दोपहर 12:15 बजे आमदई खदान से करीब 500 मीटर की दूरी पर जिस जगह पर नक्सलियों ने पोस्टर लगाया था, वहां आईईडी ब्लास्ट किया. इसकी चपेट में आने से आमदई कैंप में तैनात जवान स्वयं बीमा पिता स्वयं गंगा बीएन निवासी एराबोर जिला सुकमा घायल हो गया.
घायल जवान को एम्बुलेंस की मदद से छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया. जवान को दायें पैर एवं हाथ में चोट आई है. फिलहाल जवान की हालत ठीक बताई जा रही है.