छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए निकाली गई हेलमेट रैली

नारायणपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के मौके पर यातायात जागरूकता हेलमेट रैली निकाली गई. यातायात पुलिस ने शहर के सभी नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि इस रैली के सफल आयोजन में पुलिस का सहयोग करें.

helmet-rally-taken-out-for-following-traffic-rules-in-narayanpur
ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए निकाली गई हेलमेट रैली

By

Published : Feb 16, 2021, 4:23 PM IST

नारायणपुर: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के मौके पर यातायात जागरूकता हेलमेट रैली निकाली गई. कलेक्टर धर्मेंद्र कुमार साहू और एसपी मोहित गर्ग की मौजूदगी में इस रैली का आयोजन किया गया. एसपी मोहित गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया. साथ ही लोगों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की.

ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए निकाली गई हेलमेट रैली

यातायात नियमों को लेकर किया गया जागरूक

यातायात पुलिस ने शहर के सभी नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि इस रैली के सफल आयोजन में पुलिस का सहयोग करें. साथ ही गाड़ी को हमेशा निर्धारित गति सीमा में ही चलाएं. उन्होंने कहा कि यातायात के नियम को नियंत्रित बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है. यातायात प्रभारी प्रदीप जोशी ने बताया कि जिले में लगातार लोगों को यातायात नियमों से रूबरू कराया जा रहा है.

कलेक्टर और एसपी ने निकाली रैली

सड़क सुरक्षा माह: लाइसेंस शिविर का आयोजन

हेलमेट के उपयोग से सड़क दुर्घटना में आएगी कमी

सड़क सुरक्षा माह के दौरान यातायात पुलिस विभिन्न कार्यक्रमों जैसे हेलमेट रैली और यातायात जागरूकता रथ के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसके अलावा नाबालिक बच्चों को वाहन चलाते पाए जाने पर उनके माता-पिता को बुलाकर समझाइश दी जाएगी. वहीं कई ग्रामीण इलाकों में जाकर यातायात नियमों की जानकारी व लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया के बारे में लोगों को बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details