मुंगेली: लोरमी उप वनमंडल के खुड़िया वन परिक्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ भाजपा नेताओं ने लोरमी SDM को ज्ञापन सौंपा. लोरमी के वनग्राम भूतकछार से लेकर सरगढ़ी तक करीब 40 लाख रुपयों की लागत से 3 किलोमीटर की डब्ल्यूबीएम रोड स्वीकृत है. जिसकी निर्माण एजेंसी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को बनाया गया है. बीजेपी नेताओं की शिकायत है कि इस निर्माणाधीन सड़क को फॉरेस्ट एरिया से अवैध उत्खनन कर मुरुम निकालने का काम किया जा रहा है.
निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाते हुए पूरे मामले की जांच की मांग भाजपा पदाधिकारियों ने की है. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि वन विभाग के अधिकारियों की शह पर अवैध उत्खनन की घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल लोरमी एसडीएम ने मामले की पूरी जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.