मुंगेली:लोरमी के खुड़िया चौकी क्षेत्र के भूतकछार जंगल में जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों के पास से करीब 86 हजार 430 रुपये नकदी और 5 मोटरसाइकिल जब्त किया है. आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक लोरमी पुलिस को सूचना मिली थी कि खुड़िया चौकी क्षेत्र के भूतकछार जंगल में जुआरियों का डेरा है. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम बनाकर मौके पर घेराबंदी कर बावनपरी के साथ 6 लोगों को रंगे हाथों धर दबोचा है. वहीं अन्य जुआरी मौके पर से भाग निकले. पकड़े गए आरोपी कबीरधाम जिले के पंडरिया और बिलासपुर जिले के तखतपुर के रहने वाले हैं.
पकड़े गए 6 जुआरियों के नाम
- रमेश देवांगन की उम्र 44 साल है, जो जमात पारा के पंडरिया का रहने वाला है.
- शंख कुमार घुरी की उम्र 42 साल है, जो गोपीचंदपारा के पंडरिया का रहने वाला है.
- सोनू घुरी की उम्र 25 साल है, जो किल्ला पारा के पंडरिया का रहने वाला है.
- ललितांग जैन का उम्र 40 साल है, जो पुराना बस स्टैंड पंडरिया का रहने वाला है.
- ललित चंद्राकर का उम्र 36 साल है, जो डोमनपुर के तखतपुर का रहने वाला है.
- योगेश जायसवाल का उम्र 30 साल है ये भी डोमनपुर के तखतपुर का रहने वाला है.
आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों पर कड़ी नजर
बता दें कि, लूटपाट-जुआ सहित अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालों पर पुलिस ने कड़ी नजर बनाई हुई है और मुखबिर या अन्य माध्यमों से सूचना मिलने पर सक्रियता के साथ तत्काल कार्रवाई कर रही है.