छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंदः मादा हाथी और उसका शावक रास्ता भटक कर पहुंचा शहर, मचा हड़कंप

जिले में हाथियों के आतंक से लोग परेशान हैं. आए दिन हाथी शहर के भीतर घूमते नजर आ रहे हैं. वहीं शहर के मुख्य मार्ग से शिशु मंदिर के मैदान पहुंचे हाथी और उसके शावक को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया.

Elephant entry into the city
शहर में हाथी का प्रवेश

By

Published : Feb 24, 2021, 4:43 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 6:07 PM IST

महासमुंदः सरायपाली शहर के वार्ड क्रमांक 8 स्थित सरस्वती शिशु मंदिर मैदान में हाथी और उसके शावक के पहुंचने से हड़कंप मच गया. जंगल से भटक कर मादा हाथी और उसका शावक शहर के भीतर पहुंच गया.

शहर में हाथी का प्रवेश

हाथी के पहुंचने से मचा हड़कंप

शहर के मुख्य मार्ग से शिशु मंदिर के मैदान पहुंचे हाथी और उसके शावक को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. सड़क पर दोनों को देखकर राहगीर इधर-उधर भागने लगे. जिसके बाद मादा हाथी और उसका शावक सड़क से नीचे उतर कर शिशु मंदिर के मैदान में चला गया. जहां चारों ओर से लोगों की भीड़ जुट गई.

-महासमुंद: हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत

वन विभाग को दी गई सूचना

मामले की खबर वन विभाग को दी गई. जिसके बाद रेंजर किशोरी लाल साहू सहित थाना प्रभारी वीणा यादव मौके पर पहुंचे. लोगों को खुद की सुरक्षा के लिए घरों से बाहर न निकलने और प्रशासन का सहयोग प्रदान करने के लिए अपील की गई. वन विभाग की टीम फिलहाल हाथी और उसके शावक को जंगल भेजने के लिए टीम तैयार कर जान-माल की सुरक्षा में जुटी हुई है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details