महासमुंद: भाजपा ने तुमगांव पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि भाजपा किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री भूषण साहू पर राजनीतिक दुर्भावनावश कुछ मामले थाने में दर्ज हैं. जिसे लेकर उनकी अनुपस्थिति में पुलिस ने घर में घुसकर उनके नाबालिग बच्चों से मारपीट की है. इधर पुलिस भूषण साहू को आदतन अपराधी बता रही है. जिसके खिलाफ गुढ़ियारी, उरला और तुमगांव थाने में कुल 25 मामले दर्ज हैं.
मामला 11 जुलाई का है. पुलिस के मुताबिक महासमुंद जिले के आदतन अपराधी और निगरानी में रखे गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. इसी के तहत तुमगांव पुलिस 11 जुलाई को पीड़ा निवासी भूषण साहू के घर पूछताछ के लिए पहुंची थी. जहां भूषण साहू घर पर नहीं मिला. पुलिस ने उसके 16 साल के बेटे से पूछताछ की, जिससे वह भड़क गया. पुलिस के मुताबिक, इसके बाद बच्चा स्क्रू ड्राइवर लेकर पुलिस के पीछे भागा. जिसे पुलिस ने समझाया और नाबालिग समझकर छोड़ दिया.
भूषण पर आपराधिक मामले दर्ज: पुलिस
पुलिस के मुताबिक, भूषण साहू निगरानीशुदा बदमाश है. जिसके खिलाफ गुढ़ियारी और उरला थाने में 7 और महासमुंद के थानों में विभिन्न धाराओं के तहत 18 मामले दर्ज हैं.