छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: धान खरीदी केंद्र में किसानों ने जड़ा ताला, खरीदी केंद्र की जगह बदलने से आक्रोश

महासमुंद में किसानों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसानों ने पटपरपाली धान खरीदी केंद्र में प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही धान खरीदी केंद्र में ताला जड़ दिया है.

By

Published : Dec 2, 2020, 6:21 PM IST

farmers-protest-against-administration-at-patparpali-paddy-purchase-center-in-mahasamund
धान खरीदी केंद्र में किसानों ने जड़ा ताला

महासमुंद:छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू होते ही किसानों के चेहरे खिल गए. लेकिन धान खरीदी केंद्रों में बदइंतजामी ने किसानों को फिर मायूस कर दिया है.महासमुंद के पिथौरा में धान खरीदी बदले जाने को लेकर किसानों ने हल्ला बोल दिया. जिसके बाद किसानों ने जमकर बवाल काटा. किसानों ने प्रशासन के खिलाफ धान खरीदी केंद्र के सामने ही धरना प्रदर्शन किया. गुस्साए किसानों ने धान खरीदी केंद्र में ताला जड़ दिया.

महासमुंद में धान खरीदी केंद्र में किसानों ने जड़ा ताला

पिथौरा ब्लॉक के सैकड़ों किसानों में धान खरीदी केंद्रों को बदलने के कारण नाराजगी देखने को मिल रही है. सरकडा समिति में 6 गांव के किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. किसानों में लहरौद, नयापारा, सरकडा, अमलीडीह, भिथिडीह, पटपरपाली के 762 किसान पंजीकृत हैं. ऐसे में प्रशासन ने धान खरीदी केंद्र को नयापारा से हटाकर पटपरपाली में धान खरीदी केन्द्र बना दिया है. अब नयापारा में धान खरीदी की जा रही थी. इसी बीच किसानों ने धान खरीदी केंद्र में ताला जड़ दिया.

पढ़ें:महासमुंद: धान जब्त, कागज लेकर दर-दर भटक रहे किसान

पटपरपाली में बनाया गया धान खरीदी केंद्र

सरकडा समिति के अंतर्गत आने वाले सैकड़ों किसानों को दान खरीदी केंद्र तक पहुंचने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसमें लहरौद, नयापारा, सरकडा के किसानों की समस्या बढ गई है. उन्हें धान बेचने के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ेगा. किसानों ने कलेक्टर से नयापारा के धान खरीदी केंद्र को नहीं हटाने की अपील की थी. लेकिन प्रशासन ने किसानों की समस्याओं को अनसुना कर दिया. नयापारा से धान खरीदी केन्द्र को हटाकर पटपरपाली में बना दिया.

पढ़ें:महासमुंद : धान खरीदी केंद्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बोला हल्ला

धान खरीदी केंद्र बदले जाने को लेकर किसान आंदोलनरत

नयापारा के सैकड़ों किसान सुबह 9 बजे सोसायटी में ताला लगाकर नारेबाजी कर रहे हैं. किसानों के घंटों नारेबाजी करने और तालाबंदी के बाद भी प्रशासन का कोई अमला नहीं पहुंचा. किसानों का कहना है कि धान खरीदी केन्द्र बदले जाने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पडेगा. गौरतलब है कि जिले में आरंगी ,जाडमुडा के किसान भी धान खरीदी बदले जाने के विरोध में आंदोलनरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details