छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में हाथियों का उत्पात, किसान का 60 बोरा धान बर्बाद

महासमुंद में हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. अछरीडीह में किसान के घर में रखे 60 बोरा धान को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है.

elephants in mahasamund
महासमुंद में हाथियों का उत्पात

By

Published : Feb 5, 2021, 3:53 AM IST

महासमुंद: जिले में तीन दंतैल हाथियों का उत्पात जारी है. अछरीडीह में किसान के घर में रखे 60 बोरा धान को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है. अछरीडीह के किसान रिखी राम के घर में रखे 200 बोरे धान में से 60 बोरा धान को हाथियों ने बर्बाद कर दिया. सुबह 4 बजे जब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी किसान को दी. फसल के नुकसान को देख किसान परेशान हो गया. इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. लेकिन सूचना देने के बाद भी कोई विभागीय अधिकारी मौके पर नहीं पंहुचा.

परेशान किसान ने इसकी जानकारी क्षेत्र के हाथी भगाओ फसल बचाओ के संयोजक राधे लाल सिन्हा को दी. सिन्हा ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद गुरुवार को विभागीय अधिकारी किसान से मुलाकात करने अछरीडीह पहुंचे.

पढ़ें-8 हाथियों का दल मैनपाट इलाके में मचा रहा उत्पात

किसान ने लगाया सही मुआवजा नहीं देने का आरोप

जांच करने आये वन विभाग के अधिकारियों ने 8 क्विंटल धान के नुकसान के बदले 3 क्विंटल धान का मुआवजा देने की बात कही. अधिकारियों का तर्क है कि 1 हाथी के 1 क्विंटल धान ही खा सकता है. जिसकी वजह से किसान नाराज और परेशान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details