छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद में दंतैल हाथी ने चाचा के सामने भतीजे को पटक-पटककर मार डाला

महासमुंद के पतेरापाली में इन दिनों हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन हाथियों का कहर देखने को मिल रहा है. महासमुंद वनपरिक्षेत्र के पतेरापाली में बुधवार को एक दंतैल हाथी ने एक युवक को मार डाला. युवक अपने चाचा के साथ घूमने गया हुआ था. इसी बीच जंगल से आए हाथी ने युवक को पटक-पटककर मार डाला. यह एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी घटना है.

हाथी , ELEPHANT
महासमुंद में दंतैल हाथी का आतंक

By

Published : May 20, 2021, 4:30 PM IST

महासमुंदः कटते जंगल और चारा-पानी के तलाश में वन्यप्राणी रिहायशी इलाके की तरफ रुख कर रहे हैं. जिससे जनहानि के साथ वन्यप्राणी की जान भी जा रही है. ऐसा ही मामला महासमुंद वनपरिक्षेत्र के पतेरापाली में देखने को मिला है. जहां बुधवार की रात एक दंतैल हाथी ने एक वृद्ध को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है.

महासमुंद में दंतैल हाथी का आतंक

चाचा के सामने भतीजे को पटक-पटक कर मार डाला हाथी

घटना बुधवार की रात करीब 8:30 बजे की है. अरंड गांव निवासी बाबू लाल ध्रुव किसी काम से अपने चाचा के घर पतेरापाली गांव आया हुआ था. चाचा-भतीजा दोनों टहलने के लिए सड़क पर गए हुए थे. इसी दौरान दोनों एक मुर्गी फार्म के पास पहुंचे ही थे, तभी एक दंतैल हाथी वहां आ पहुंचा. हथी को देखकर दोनों वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने बाबूलाल ध्रुव को अपने सूंड में पकड़ लिया और पटक-पटक कर मार डाला. चाचा जीवराखन ध्रुव भाग कर एक जगह छुप गए, इससे उसकी जान बच गई.

महासमुंद में दंतैल हाथी ने बेटे के सामने पिता को पटक-पटककर उतारा मौत के घाट

वन विभाग ने दी सहायता राशि

सूचना पर पहुंचे वन अमले ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपए का तत्कालीन सहायता राशि दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 5 सालों में सिरपुर क्षेत्र के 52 गांवों में हाथी से 22 लोगों की मौत हो चुकी है. इस दौरान करीब दो दर्जन लोग घायल भी हुए हैं. हाथियों के झुंड ने अब तक करोड़ों रुपये की फसल को भी क्षति पहुंचाया है. वन्यप्राणी आए दिन चारा-पानी के तलाश में रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं. जिससे जान माल का काफी नुकसान हो रहा है. वनपरिक्षेत्र अधिकारी सालिक डडसेना हाथी दल को सक्रिय करने की बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details