छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: पानी की तलाश में आया बारहसिंगा कुएं में गिरा, ऐसे हुआ रेस्क्यू

तुमगांव के पास एक बारहसिंगा पानी की तलाश में रिहायशी इलाके में घुस आया. इस दौरान वो एक कुएं में गिर गया.

By

Published : May 11, 2019, 3:34 PM IST

Updated : May 11, 2019, 3:57 PM IST

रिहायशी इलाके में घुसा बारासिंगा

महासमुंद: भीषण गर्मी में पानी की तलाश में अब जंगली जानवर शहर का रुख करने लगे हैं. तुमगांव के पास एक बारहसिंगा पानी की तलाश में रिहायशी इलाके में घुस आया. इस दौरान वो एक कुएं में गिर गया. हालांकि, वन विभाग की टीम ने बारहसिंगा को रेस्क्यू कर सुक्षित निकाल लिया है.

रिहायशी इलाके में घुसा बारासिंगा

बताया जा रहा है, एक बारहसिंगा पानी की तलाश में तुमगांव के वार्ड नंबर 7 यादव पारा में घुस आया. जहां वो एक कुएं के पास पानी पी रहा था, तभी कुछ आवारा कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया. इससे घबराये बारहसिंगा कुएं में गिर गया. जिसपर स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बारहसिंगा का रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

बारहसिंगा को गंभीर चोटें आई
बारहसिंगा को गंभीर चोटें आई है. जिसपर वन विभाग के डॉक्टरों ने टांके लगाकर फिलहाल उसे सुरक्षित कंपार्ट नंबर 3 में छोड़ दिया. पानी की कमी के कारण आये दिन जंगली जानवर रिहायसी इलाके की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में अगर पानी की व्यवस्था नहीं की गई तो इन जानवरों के लिए मुश्किल हो जाएगा.

Last Updated : May 11, 2019, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details