छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मतदान है जरूरीः कलेक्टर ने लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

कलेक्टर ने लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

By

Published : Apr 6, 2019, 4:51 PM IST

कलेक्टर ने लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

महासमुंद/बेमेतराः लोकसभा चुनाव के मतदान का समय जितना करीब आ रहा है निर्वाचन आयोग और उनके अधिकारी लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं.

कलेक्टर ने लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक

इसी कार्यक्रम के तहत आज जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार जैन ने शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और कॉलेज के छात्रों को शपथ दिलाई. सब ने शपथ ली कि 'हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हैं और निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा व अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तथा दिव्या जन्म मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंग भी थे.

बेमेतराः हाथों में मेहंदी लगवाकर फैलाई जागरूकता
कलेक्टर -कमिश्नर ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने की दिलाई शपथ
जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप प्लान के अंतर्गत विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर महादेव कांवरे के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और छात्रावास की बालिकाओं ने हाथों में स्लोगन लिख कर मतदाताओं को जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details