छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में बेमौसम बारिश से समितियों में रखा हजारों बोरी धान भीगा

बेमौसम हो बारिश ने जिले के समितियों की परेशानी बढ़ा दी है. भरतपुर, केल्हारी तहसील के कई समितियों में खुले में रखा धान भीग गया. इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना जताई है.

sacks paddy Wet in the rain in Koriya
कोरिया में हजारों बोरी धान भीगा

By

Published : May 8, 2021, 5:41 PM IST

कोरिया:जिले की सरकारी धान केंद्रों में अभी भी धान का उठाव पूरी तरह से नहीं हो पाया है. ऐसे में मौसम की मार धान पर पड़ रही है. शुक्रवार को कोरिया जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. बारिश के चलते भरतपुर, केल्हारी खरीदी केंद्र में रखा धान बारिश में भीग गया.

कोरिया में बेमौसम बारिश हजारों बोरी धान भीगा

जिला विपणन संघ अधिकारी बोले- समय मिलेगा तो कर लेंगे उठाव

जिला विपणन संघ के जिला अधिकारी ने कहा कि कोई समस्या नहीं है. जब समय मिलेगा खरीदी केंद्रों से धान का उठाव कर लिया जाएगा. कोरोना संक्रमण के कारण धान उठाव प्रभावित हुआ है. जल्द ही खरीदी केंद्रों से धान का उठाव कर लिया जाएगा. भरतपुर ,केल्हारी के धान खरीदी केंद्रों में बड़ी मात्रा में धान जाम है.केंद्र में रखे धान पर एक ओर खराब मौसम की मार पड़ रही है.

24 मई से होगी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में पीजी सेमेस्टर की परीक्षा

28 फरवरी कर केंद्रों से करना था उठाव

बता दें कि जिले के खरीदी केंद्रों में लाखों टन धान जाम है. शासन की गाइडलाइन के मुताबिक खरीदी केंद्रों से 28 फरवरी तक धान का उठाव कर लेना था. लेकिन निर्धारित समय में उठाव नहीं हो सका. जिसके कारण भरतपुर और केल्हारी के धान खरीदी केंद्रों में बड़ी मात्रा में धान जाम है. केंद्र में रखे धान पर एक ओर खराब मौसम की मार पड़ रही है. दूसरी ओर धान से भरे बोरों को चूहे काट कर नुकसान कर रहे हैं. हालांकि समितियों की तरफ से धान के बोरों को ढंकने की व्यवस्था की गई है, लेकिन इसके बाद भी अधिक बारिश होने से धान के बोरे भीग रहे हैं.

चक्रवात के कारण रायपुर में बदल सकता है मौसम का मिजाज

समितियों में ये परेशानी भी

  • धान खरीदी केंद्र में चूहे धान काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं.
  • उपार्जन केंद्र में समय पर धान के उठाव नहीं होने से इस साल समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान में भारी सूखत आ गई है.
  • लंबे समय तक एक ही स्थान पर धान को रखने से सुरही कीड़ा भी लग गया है.
  • कर्मचारियों को धान की सुरक्षा और देखरेख के लिए अतिरिक्त मानदेय देना पड़ेगा इससे समितियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details