कोरिया: नगरपालिका मनेंद्रगढ़ में पानी की सप्लाई पिछले 5 महीने से बाधित है. पानी नहीं मिलने से नगरवासी काफी परेशान हैं. मुख्य नगरपालिका अधिकारी का कहना है कि 3 दिन पहले ही उन्हें पानी की समस्या के बारे में पता चला. जल्द ही वे इसका निपटारा करेंगे.
नगरपालिका मनेंद्रगढ़ के वार्ड 3 और 4 में पानी की पाइपलाइन टूटने से पानी की सप्लाई बंद है. इस कारण लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. वार्ड वासियों ने कई बार पार्षद से इसकी शिकायत की. पार्षद ने टैंकरों के जरिए वार्ड में पानी की व्यवस्था करवाई. लेकिन परमानेंट व्यवस्था न होने के कारण वार्डवासी अब भी परेशान हैं.
पाइपलाइन टूटे करीब 5 महीने हो चुके
वार्ड वासियों का कहना है कि पाइपलाइन को टूटे करीब 5 महीने हो गए हैं. उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. पूरा मोहल्ला पानी की किल्लत से परेशान है. जानकारी के मुताबिक रोड चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इस कारण मेन पाइप लाइन को हटा दिया गया था. लेकिन रोड का काम हो जाने के बाद भी पाइपलाइन का काम नहीं किया गया. गर्मी के बढ़ते ही पानी की समस्या से नगर वासियों को जूझना पड़ रहा है.
RSS नेता डॉ. दीप चटर्जी के घर पर तोड़फोड़ मामले में बंगाली समाज आक्रोशित
पाइपलाइन ठीक करने की कही बात
वार्ड के पार्षद पति का कहना है कि हाईवे का चौड़ीकरण किया जा रहा है. काम धीमी गति से चलने के कारण पाइप को ठीक करने में परेशानी आ रही है. इसकी जानकारी नगरपालिका में दी गई थी. लेकिन 5 महीने बाद भी पाइपलाइन नहीं बिछ पाई, जिससे दिक्कतें हो रही हैं. मुख्य नगरपालिका अधिकारी कि कहना है कि वार्डों में टैंकर से पानी भेजा जा रहा है. पानी संबंधी जो भी जानकारी है, उसका जल्द निपटारा किया जाएगा.